ताजा खबर

मुस्लिम लीग की सरकार में उनके पितृपुरुष मुखर्जी डिप्टी सीएम थे, भाजपा ये क्यों नहीं बताती- सुप्रिया
18-Apr-2024 9:56 PM
मुस्लिम लीग की सरकार में उनके पितृपुरुष मुखर्जी डिप्टी सीएम थे, भाजपा ये क्यों नहीं बताती- सुप्रिया

देवेंद्र यादव की नामांकन रैली में कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 18 अप्रैल।
लोकसभा सीट के कांग्रेस उम्मीदवार देवेंद्र यादव के नामांकन के दौरान  पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर शक्ति प्रदर्शन किया और एक बड़ी रैली निकाली। सभा को संबोधित करते हुए पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत्र ने पूछा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र को मुस्लिम लीग जोड़ने वाली भाजपा के पितृ पुरुष,  लीग के ही मंत्रिमंडल में उप मुख्यमंत्री थे और उन्होंने अंग्रेजों का साथ दिया था।

 लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान से मुख्य मार्ग भ्रमण करते हुए कलेक्ट्रेट के लिए निकली नामांकन रैली को 200 मीटर पहले कोन्हेर गार्डन के पास संबोधित करते हुए श्रीनेत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 में भी देश को गारंटी दी और 2019 में भी दी। प्रत्येक खाते में 15-15 लाख देने वाले थे। प्रति वर्ष दो करोड़ लोगों को रोजगार मिलना था। स्विस बैंक से कालाधन लाने की गारंटी थी, जहां कालाधन दोगुना से ज्यादा हो चुका है, आए क्या, और  ये पैसे किसके है?

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की गारंटी को अमित शाह ने जुमला कहा था। आज फिर नरेंद्र मोदी गारंटी दे रहे हैं। यही जुमला है। राहुल गांधी से प्रधानमंत्री घबराते है, इसलिए उनकी सदस्यता समाप्त कर दी गई। वे अडानी- मोदी गठजोड़ को उजागर कर रहे हैं। प्रधानमंत्री कांग्रेस के घोषणापत्र को मुस्लिम लीग से जोड़ते हैं पर ये नहीं बताते कि 1939 के चुनाव में भाजपा के पितृ पृरुष श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने मुस्लिम लीग से गठबंधन कर बंगाल में उप मुख्यमंत्री पद हासिल किया और पृथक राष्ट्र का समर्थन किया था।  मुखर्जी ने 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन को कुचलने के लिए अंग्रेजों को पत्र लिखा था। आज भाजपा अपने आपको राष्ट्रभक्त बता कर खुद की पीठ थपथपा रही है ,भाजपा को अपने अतीत को जनता को बताना चाहिए ।

श्री नेत्र ने कहा कि इलेक्टोरल बांड ऐतिहासिक भ्रष्टाचार का जीता जागता प्रमाण है। चुनी हुई सरकार ने उद्योगपतियों से पैसा वसूली ईडी, सीबीआई और आईटी का डर दिखा कर की। कांग्रेस ने देश के विकास के लिए बलिदान किया। हमारे दो दो प्रधानमंत्रो इंदिरा  और राजीव ने जान तक गंवाई। भाजपा ने तो देश के लिए नाखून तक नही कटाया।  चीन हमारे 20 हजार किलोमीटर का अपना बता रहा है पर प्रधानमंत्री चीन का नाम लेने से घबरा रहे हैं। हमारे 20 सैनिक गलवानं में शहीद हो गए पर नरेंद्र मोदी ने उसे भी नकार दिया। जो सेना के साथ खड़ा नही हो सकता वह आम जनता के साथ कैसे खड़ा होगा?

श्रीनेत ने कहा कि झीरम हत्याकांड में कांग्रेस के शीर्षस्थ नेतृत्व शहीद हो गए। उसकी भी जांच को भाजपा ने बाधित कर रखी है। भाजपा को क्यों डर लग रहा है? सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के बाद जांच होगी और सच जनता के सामने आएगी।

लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र यादव ने कहा कि भिलाई मेरा जन्मस्थली है, उसने मुझे सब कुछ दिया। महापौर से लेकर विधायक बनाया। अब कांग्रेस ने मुझे बिलासपुर से उम्मीदवार बनाकर आपकी सेवा करने का सौभाग्य दिया है। अब बिलासपुर ही मेरा घर है। इस आबोहवा का और आप सभी का ऋणी रहूंगा। यादव ने कहा कि बिलासपुर की जनता ने भाजपा को 1996 से 7 बार मौका दिया, पर जो लोग इन 28 वर्षों में जीत जाते रहे, क्या अपने क्षेत्र के लिए कुछ किया? क्या कोई बड़ी केंद्रीय परियोजनाएं लाए? क्या आपकी आवाज को लोकसभा में प्रभावी ढंग से उठाया गया ?

रैली में देवेंद्र यादव की मां, भाभी ,पत्नी एवं परिजन शामिल हुए। साथ ही भिलाई, दुर्ग के समर्थक नजर आए। नामांकन रैली में विधायक अटल श्रीवास्तव, दिलीप लहरिया, लोकसभा क्षेत्र के लोरमी, मुंगेली,तखतपुर, बिल्हा, बिलासपुर, बेलतरा, मस्तूरी, कोटा विधानसभा से युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस,सेवादल,एनएसयूआई के पदाधिकारी निर्वचित जन प्रतिनिधि, संगठन के पदाधिकारी, पूर्व सांसद विधायक शामिल थे।

 रैली दोपहर को निकली, जिसमें पंथी नृत्य,रावत नाचा और अन्य लोक नृत्यों के कलाकार शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news