ताजा खबर

बस्तर में भारी मतदान, बुलेट की जगह बैलेट पर मुहर लगी...
19-Apr-2024 6:35 PM
बस्तर में भारी मतदान, बुलेट की जगह बैलेट पर मुहर लगी...

  हिड़मा के गांव में भी मतदान हुआ-ओपी चौधरी  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 19 अप्रैल। बस्तर में मतदान पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि बस्तर की जनता ने बुलेट की जगह बैलेट पर मुहर लगाई है। उन्होंने कहा कि भारी मतदान  लोकतंत्र में आस्था का प्रतीक है।

श्री चौधरी ने मीडिया से चर्चा में कहा कि बस्तर में शुक्रवार को मतदान हुआ है। 80 से 85 फीसदी तक मतदान होने के संकेत हैं। बस्तर का इलाका दण्डकारण्य है और प्रभु रामचंद्र की भूमि है। इस क्षेत्र में उन्होंने रावण के अहंकार को हराया था। इस बार छत्तीसगढ़ की जनता भूपेश बघेल और कांग्रेस पार्टी को हराएगी।

वित्त मंत्री ने नक्सल मुठभेड़ का जिक्र करते हुए पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधा, और कहा कि कांग्रेस का नक्सलियों का पोषण करते आई है। नक्सलियों ने खुद अपने पे्रस नोट में 29 अपने साथियों की मौत का जिक्र किया है। ऐसे में पूर्व सीएम भूपेश बघेल का एनकाउंटर को फर्जी करार देना और पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज द्वारा जांच की मांग करना व कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत्र द्वारा नक्सलियों को शहीद कहना जवानों का अपमान है।

उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल और कांग्रेस पार्टी को तुरंत जवानों से माफी मांगनी चाहिए। श्री चौधरी ने कहा कि जिस गांव में नक्सल मुठभेड़ के बाद उपसरपंच की हत्या हुई है वहां भी भारी मतदान हुआ है। यही नहीं, नक्सली कमांडर हिड़मा के गांव में भी मतदान हुआ है। यह बुलेट पर बैलेट की जीत है। 

श्री चौधरी ने कहा कि मोदीजी का सशक्त नेतृत्व है। मजबूत संगठन है और दस साल के कार्यकाल की उपलब्धियां हैं और विजन है। इन सबके चलते भाजपा प्रदेश की सभी 11 सीटें जीतकर मोदी की झोली में डालेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news