ताजा खबर

पहले चरण में शाम 5 बजे तक 59.66 फ़ीसदी मतदान, जानिए कहां कितना पड़ा वोट
19-Apr-2024 7:09 PM
पहले चरण में शाम 5 बजे तक 59.66 फ़ीसदी मतदान, जानिए कहां कितना पड़ा वोट

शुक्रवार को पहले चरण के मतदान में 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान चल रहा है.

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार शाम पांच बजे तक 59.66 फ़ीसदी मतदान हुए है.

त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल में अब तक के आंकड़े के अनुसार सबसे अधिक मतदान किये गए हैं.

पश्चिम बंगाल में 77.57% और त्रिपुरा 76.10 फ़ीसदी वोट दिए गए हैं.

उत्तर प्रदेश में 53.56 फ़ीसदी, जम्मू और कश्मीर की उधमपुर सीट पर 65.08 फ़ीसदी, मध्य प्रदेश में 63.25 फ़ीसदी मतदान हुए हैं.

बिहार में शाम पांच बजे तक बस 46.32 फ़ीसदी वोट पड़े हैं.

पहले चरण में इन सीटों पर डाले जा रहे हैं वोट

·उत्तर प्रदेश की 8 सीटें - सहारनपुर, कैराना, मुजफ़्फ़रनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत

·पश्चिम बंगाल की 3 सीटें - कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी

·बिहार की 4 सीटें - औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई

·जम्मू और कश्मीर की 1 सीट - उधमपुर

·महाराष्ट्र की 5 सीटें- रामटेक, नागपुर, भंडारा-गोंडिया, गढ़चिरौली-चिमूर, चंद्रपुर

·मध्य प्रदेश की 6 सीटें- सीधी, शहडोल, जबलपुर, मांडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा

·असम की 5 सीटें - काज़ीरंगा, शोणितपुर, लखीमपुर, डिब्रूगढ़, जोरहाट

·छत्तीसगढ़ की 1 सीट - बस्तर

·राजस्थान 12 सीटें- गंगानगर, बीकानेर, चुरू, झुंझणू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा, नागौर

·त्रिपुरा 1 सीट- त्रिपुरा

·पश्चिम मणिपुर 1 सीट - इनर मणिपुर

·तमिलनाडु (39 सीटें)- तिरुवल्लूर, चेन्नई उत्तर, चेन्नई दक्षिण, चेन्नई मध्य, श्रीपेरंबदूर, कांचीपुरम, अरक्कोणम, वेल्लूर, कृष्णगिरी, धरमापुरी, तिरुवन्नामलाई, अरणी, विलुपुरम, कालकुरुची, सालेम, नमक्कल, इरोड, तिरुपुर, नीलगिरी, कोयंबटूर, पोल्लाची, डिंडीगुल, करूर, तिरुचिरापल्ली, पेरंबलूर, कुड्डलोर, चिदंबरम, माइलादुतुरै, नागपट्टनम, तंजावुर, शिवगंगा, मदुरै, तेनी, विरुधुनगर, रामनाथपुरम, थुट्टूकुड़ी, टेनकासी, तिरुनेलवेल्ली, कन्याकुमारी

·उत्तराखड 5 सीटें- टिहरी गढ़वाल, गढ़वाल, अलमोड़ा, नैनीताल-उधमसिंहनगर, हरिद्वार

·अरुणाचल प्रदेश की 2 सीटें - अरुणाचल ईस्ट, अरुणाचल वेस्ट

·अंडमान निकोबार द्वीप समूह की 1 सीट - अंडमान निकोबार द्वीप

·लक्षद्वीप की 1 सीट - लक्षद्वीप

·मेघालय की 2 सीटें- शिलॉन्ग, तुरा

·मिज़ोरम 1 सीट- मिज़ोरम

·नगालैंड 1 सीट- नगालैंड

·पुदुच्चेरी 1 सीट- पुदुच्चेरी

·सिक्किम 1 सीट- सिक्किम

इस बार 7 चरण में मतदान होंगे. 1 जून को आखिरी चरण का मतदान होगा. नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news