ताजा खबर

एनआईए ने पंजाब मोटरसाइकिल बम ब्लास्ट केस के अभियुक्त की संपत्ति ज़ब्त की
19-Apr-2024 7:13 PM
एनआईए ने पंजाब मोटरसाइकिल बम ब्लास्ट केस के अभियुक्त की संपत्ति ज़ब्त की

 

एनआईए ने बताया है कि उसने साल 2021 में मोटरसाइकिल बम ब्लास्ट केस में पाकिस्तान के ख़ालिस्तानी चरमपंथी हबीब ख़ान उर्फ़ डॉक्टर और लखवीर सिंह उर्फ़ रोड़ से जुड़े सूरत सिंह की अचल संपत्ति जब्त कर ली है.

फाजिल्का के गांव महातम नगर निवासी सूरत सिंह की संपत्ति एनडीपीएस अधिनियम 1985 के प्रावधानों के तहत जब्त कर ली गई है. सूरत सिंह, मामले में के नौ अभियुक्तों में से एक हैं. इस हमले में बाइक हमलावर मारा गया था.

एनआईए ने अपने बयान में कहा है, "हमारी जांच में सामने आया है कि हबीब खान और रोड़े ने सूरत सिंह और कुछ अन्य लोगो के साथ मिल कर पंजाब में आतंकवादी गैंग तैयार किया और आइईडी ब्लास्ट की तैयारी की और नार्को-टेरर रैकेट चला कर इलाके को अस्थिर करने की कोशिश की."

नवंबर, 2021 में पंजाब के पठानकोट, लुधियाना और नवाशहर में तीन बम धमाके हुए थे. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news