ताजा खबर

उत्तराखंड में नव विवाहित दुल्हनों ने ससुराल जाने से पहले निभाया राष्ट्रीय फर्ज, डाला वोट
19-Apr-2024 10:26 PM
उत्तराखंड में नव विवाहित दुल्हनों ने ससुराल जाने से पहले निभाया राष्ट्रीय फर्ज, डाला वोट

देहरादून, 19 अप्रैल। नैनीताल जिले के लालकुआं में दैलिया मतदान केंद्र पर जब शादी के जोड़े में सजी गायत्री चंदोल अपने पति के साथ पहुंची तो वहां मौजूद सभी उसकी तारीफ करने लगे ।

बाद में कतार में लगकर गायत्री ने अपनी बारी की प्रतीक्षा की और वोट डाला।

गायत्री ने बताया कि उसकी शादी बृहस्पतिवार रात हुई और शुक्रवार सुबह ससुराल के लिए रवाना होने से पहले वह मत डालने का अपना राष्ट्रीय दायित्व पूरा करने आयी ।

दैलिया गांव की निवासी गायत्री बंगलुरू में नौकरी करती है और उसका पति रवि शंकर त्रिपाठी बंगलुरू का ही निवासी है।

गायत्री ही अकेली ऐसी नवविवाहित दुल्हन नहीं है जिसने मतदान किया। ऐसा ही दृश्य पौड़ी गढ़वाल जिले के राणाकोट में राजकीय प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र पर भी देखने को मिला जहां बकरोड़ा गांव की रहने वाली नई नवेली दुल्हन सोनाली ने वोट डाला।

इसी तरह, पौड़ी के जखोला में भी एक नव विवाहित जोड़ा अपने विवाह के जश्न के बीच लोकतंत्र का जश्न मनाने मतदान केंद्र पहुंचा और अपने मताधिकार का उपयोग किया ।

उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट पर शुक्रवार को मतदान हुआ । (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news