ताजा खबर

लोकसभा चुनाव: असम की पांच सीट पर शाम पांच बजे तक लगभग 70 प्रतिशत मतदान
19-Apr-2024 10:28 PM
लोकसभा चुनाव: असम की पांच सीट पर शाम पांच बजे तक लगभग 70 प्रतिशत मतदान

गुवाहाटी, 19 अप्रैल। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को असम की पांच सीट पर शाम पांच बजे तक कुल 70.77 प्रतिशत मतदान हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मतदान प्रतिशत के बढ़ने की उम्मीद है, क्योंकि मतदान केंद्रों पर शाम पांच बजे तक कतार में लगे लोगों को मतदान करने की अनुमति होगी।

अधिकारियों ने बताया कि जोरहाट में सबसे अधिक 76.20 प्रतिशत जबकि डिब्रूगढ़ में 70.65, सोनितपुर में 69.84, काजीरंगा में 68.90 और लखीमपुर में 68.34 फीसदी मतदान हुआ।

इन पांच सीट पर कुल 86,47,869 मतदाता 35 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।

राज्य की इन पांच लोकसभा सीट के लिए प्रमुख उम्मीदवारों में केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार सर्बानंद सोनोवाल शामिल हैं, जिनका मुकाबला लुरिनज्योति गोगोई से है। वहीं, जोरहाट सीट पर कांग्रेस के गौरव गोगोई का मुकाबला भाजपा के मौजूदा सांसद तपन गोगोई से है। इसके अलावा लखीमपुर से मौजूदा सांसद प्रदान बरुआ, राज्यसभा सदस्य कामाख्या प्रसाद तासा और विधायक रंजीत दत्ता भी चुनावी मैदान में हैं।

मतदान के पहले दो घंटे के भीतर अधिकांश उम्मीदवारों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया

काजीरंगा में सर्वाधिक 11 जबकि लखीमपुर में नौ, सोनितपुर में आठ, जोरहाट में चार और डिब्रूगढ में तीन उम्मीदवार हैं। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news