ताजा खबर

लोस चुनाव: मणिपुर में गोलीबारी की घटनाओं के बीच शाम पांच बजे तक 67.46 फीसदी मतदान
19-Apr-2024 10:31 PM
लोस चुनाव: मणिपुर में गोलीबारी की घटनाओं के बीच शाम पांच बजे तक 67.46 फीसदी मतदान

इंफाल, 19 अप्रैल। मणिपुर में गोलीबारी और डराने-धमकाने की घटनाओं के बीच शुक्रवार शाम पांच बजे तक 67.46 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

साठ-सदस्यीय मणिपुर विधानसभा के 32 निर्वाचन क्षेत्र ‘इनर मणिपुर’ लोकसभा सीट के तहत आते हैं, जबकि 28 विधानसभा क्षेत्र‘आउटर मणिपुर’ संसदीय क्षेत्र का हिस्सा हैं।

इनर मणिपुर लोकसभा सीट पर 71.01 प्रतिशत वोट पड़े, जबकि ‘आउटर मणिपुर’ संसदीय क्षेत्र के 15 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का आंकड़ा 61.12 प्रतिशत रहा। आउटर मणिपुर के शेष 13 विधानसभा क्षेत्रों में दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।

थौबल जिले की वांगखेम विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 82.41 फीसदी वोट पड़े। यह क्षेत्र इनर मणिपुर संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले 32 विधानसभा क्षेत्रों में शामिल है।

वहीं, आउटर मणिपुर सीट के तहत आने वाले चंदेल में सबसे ज्यादा 85.54 प्रतिशत वोट पड़े। इस सीट पर नगा और कुकी दोनों जातियों के मतदाता हैं।

अधिकारियों ने बताया कि इनर मणिपुर सीट पर कई जगहों से गोलीबारी और डराने धमकाने की घटनाएं सामने आईं हैं।

पुलिस ने कहा कि इंफाल पूर्वी जिले के खुरई विधानसभा क्षेत्र के मोइरांगकम्पु साजेब में अज्ञात हथियारबंद लोगों ने 65-वर्षीय एक व्यक्ति को गोली मार दी।

पुलिस ने बताया कि वह व्यक्ति उस वक्त एक मतदान केंद्र के पास खड़ा था जब हथियारबंद हमलावरों ने गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि उसे इंफाल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने कहा कि हथियारबंद लोगों ने बिष्णुपुर जिले के मोइरांग विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले थमनापोकपी में एक मतदान केंद्र के पास हवा में कई गोलियां चलाईं, जिससे मतदाता भागने लगे। पुलिस के मुताबिक, स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को मौके पर भेजा गया।

उसने बताया कि अज्ञात हथियारबंद लोगों ने विभिन्न स्थानों पर एक विशेष राजनीतिक दल के चुनाव एजेंट को भी धमकाया और उन्हें मतदान केंद्र छोड़ने के लिए कहा।

एक अधिकारी ने बताया कि इंफाल पश्चिम जिले के उरीपोक और इरोइशेम्बा में हथियारबंद लोगों ने एक पार्टी के एजेंट को मतदान केंद्र परिसर छोड़ने के लिए कहा।

अधिकारी ने कहा, ‘‘धमकी से क्रोधित होकर, इरोइशेम्बा के मतदाता जबरन मतदान केंद्रों में घुस गए और चुनाव सामग्री और उपकरणों को नष्ट कर दिया।”

इंफाल पूर्वी जिले के केइराओ विधानसभा क्षेत्र के कियामगेई में हथियारबंद लोगों ने गोलीबारी की और कांग्रेस के मतदान एजेंट को डराया-धमकाया।

इससे पहले सुबह इंफाल पूर्वी जिले के खोंगमान जोन 4 में मतदाताओं और अज्ञात लोगों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद ईवीएम को नुकसान पहुंचाया गया। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news