ताजा खबर

कोल इंडिया अवर सचिव ने एमडीओ मोड पर दी गई पेलमा खदान का निरीक्षण किया
24-Apr-2024 12:07 PM
कोल इंडिया अवर सचिव ने एमडीओ मोड पर दी गई पेलमा खदान का निरीक्षण किया

20 वर्ष में 219 मिलियन टन कोयला निकालेगी अदानी समूह की कंपनी   

बिलासपुर, 24 अप्रैल। कोयला मंत्रालय के अपर सचिव एम. नागराजू मंगलवार को एसईसीएल रायगढ़ क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे।

रायगढ़ में सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा ने उनका स्वागत किया। रायगढ़ क्षेत्र में पिछले वर्ष एमडीओ मोड पर संचालन के लिए अदानी समूह की कंपनी पेलमा कोलियरीज को दी गई पेलमा ओसी खदान का नागराजू ने दौरा किया एवं परियोजना की प्रगति की समीक्षा की। विदित हो कि गत वर्ष एसईसीएल ने रायगढ़ क्षेत्र में अवस्थित पेलमा खुली खदान के संचालन के लिए पेलमा कोलियरीज के साथ समझौते किया था। समझौते के अनुसार पेलमा कोलियरीज अगले 20 वर्षों तक खदान का संचालन करेगी जिसके तहत इस परियोजना की डिज़ाइनिंग, फाइनेंसिंग, प्रोक्योरमेंट, निर्माण, संचालन एवं रख-रखाव से जुड़ी सभी गतिविधियों की ज़िम्मेदारी पेलमा कोलियरीज की होगी। 20 वर्ष की अवधि के दौरान खदान से कुल 219 मिलियन टन से अधिक कोयला निकाला जाना प्रस्तावित है। एक वर्ष में अधिकतम 15 मिलियन टन कोयला निकालने का लक्ष्य रखा गया है। खदान से उच्च गुणवत्ता वाला जी-12 ग्रेड का कोयला निकाला जाएगा। दौरे के दौरान अपर सचिव नागराजू ने सीएमडी डॉ  मिश्रा के साथ मिलकर पौधारोपण किया। उन्होंने एसईसीएल द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। दौरे के दौरान निदेशक (वित्त) जी श्रीनिवासन, क्षेत्रीय महाप्रबंधक रायगढ़ क्षेत्र डॉ हेमंत शरद पांडे एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उनके साथ थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news