ताजा खबर

पांच दिनों में विपक्ष के प्रदर्शन पर बोले मूणत-दिशाहीन रहा
26-Jul-2024 2:44 PM
पांच दिनों में विपक्ष के प्रदर्शन पर बोले मूणत-दिशाहीन रहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 26 जुलाई पांच दिनों का मानसून सत्र का आज अवसान होगा। इन दिनों में कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर वरिष्ठ विधायक राजेश मूणत ने टिप्पणी की है। उन्होंने सदन में विपक्ष को दिशाहीन बताते हुए कहा कि कोई भी स्थगन प्रस्ताव तथ्यों पर आधारित नहीं था।कांग्रेस ने राजनीतिक दृष्टि से सुर्खियां बटोरने का काम किया। सदन से सड़क तक लड़ाई की बात कही थी।ऐसा कोई आंकड़ा या घटना नहीं था जिससे वह सरकार को कटघरे में खड़ा कर सके।5 दिन में ऐसा कोई भी विषय नहीं आया,उल्टा उनके कार्यकाल के कई सारे घोटाले निकले।जिसे वह बैठकर सुनते रहे। आज के बहिर्गमन पर कहा कि विपक्ष दिशाहीन रहा, विपक्ष के नेता बैठे रहे सदस्य बहिर्गमन कर जाते थे।हम अपने उपलब्धि के आधार पर जनता के बीच गए और दो चुनाव जीत कर आए।

तीसरा चुनाव की तैयारी में लग चुके हैं। विपक्ष की बातों को छत्तीसगढ़ की जनता भी ज्यादा सीरियस नहीं लेती।

भाजपा अध्यक्ष विधायक  किरण सिंह देव ने कहा मुख्यमंत्री मंत्री ने  अच्छे से सभी सवालों जवाब दिया।सदन में अच्छे से चर्चा हुई।कोई मुद्दे नहीं है विपक्ष के पास, 5 साल किस तरीके से कांग्रेस की सरकार ने छत्तीसगढ़ को अंधेरे में ढकलने का काम किया। नई योजनाओं का क्रियान्वयन करने के लिए मुख्यमंत्री सभी विभाग में, तेज गति से काम कर रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news