ताजा खबर

वार्ड परिसीमन के खिलाफ हाईकोर्ट जाएगी कांग्रेस
26-Jul-2024 4:23 PM
वार्ड परिसीमन के खिलाफ  हाईकोर्ट जाएगी कांग्रेस

  दीपक बैज की मेयर-पार्षदों से चर्चा  
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 जुलाई।
नगरीय निकाय के वार्डों के परिसीमन के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस हाईकोर्ट जा सकती है। इस सिलसिले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने रायपुर नगर निगम के मेयर, और पार्टी के सभी पार्षदों के साथ मंत्रणा की, और कोर्ट जाने की तैयारी करने के लिए कहा है। 

हाईकोर्ट ने वार्डों के परिसीमन के खिलाफ दायर याचिका पर गुरुवार को राजनांदगांव, बेमेतरा, कुम्हारी, और तखतपुर निकाय के परिसीमन पर रोक लगा दी थी। रायपुर नगर निगम में भी कुछ इसी तरह की समस्या आई है। 

वार्डों की सीमा का नए सिरे से निर्धारण कर जारी किए गए, और इस पर आपत्ति दावे मंगाए गए। सूची जारी होते ही राजनीतिक हल्कों में खलबली मच गई है। यह बताया गया कि कांग्रेस समर्थित वार्डों का ज्यादा परिसीमन किया गया है। मेयर, सभापति, और कई कांग्रेस पार्षदों के वार्डों की सीमाएं बदली गई है। इसके बाद शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बैज ने राजीव भवन में मेयर और सभापति व पार्षदों को चर्चा के लिए बुलाया। 

पार्षदों ने बताया कि परिसीमन में ढेरों विसंगति है, और पूरी तरह नियम विरूद्ध है। हर 10 साल में परिसीमन का नियम का है, लेकिन इस बार पांच साल में ही परिसीमन कर दिया गया। यही नहीं, मेयर सहित कांग्रेस पार्षदों के क्षेत्रों को पूरी तरह बदल दिया गया है। परिसीमन भी 2011 की जनसंख्या के आधार पर किया गया है। परिसीमन की वजह से वार्ड क्रमांक संख्या भी बदल गए हैं, जिससे आधार कार्ड और नए राशन कार्ड बनाने में परेशानी होगी। 

बैज ने पार्षदों की बातें ध्यान से सुनी, और परिसीमन को गलत ठहराया है। उन्होंने हाईकोर्ट जाने के लायक बिन्दू तय करने के लिए कहा है। जल्द ही विधि विशेषज्ञों की राय लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर करने पर सहमति बनी है। बैठक में मेयर ऐजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, पार्षद ज्ञानेश शर्मा, श्रीकुमार मेनन सहित अन्य प्रमुख पार्षद भी थे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news