ताजा खबर

जगदलपुर में भूकंप के झटके, लोग निकले घरों से बाहर
24-Apr-2024 9:08 PM
जगदलपुर में भूकंप के झटके, लोग निकले घरों से बाहर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 24 अप्रैल। बुधवार की रात शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में अचानक से जमीन के कंपन होने के साथ ही घरों के बर्तन गिरते ही लोग डर के चलते घर से बाहर निकल सुरक्षित स्थानों पर खड़े हो गए। कुछ सेकेंड के लिए आये इस भूकंप से लोगों में डर देखा गया।

ज्ञात हो कि जगदलपुर शहर के आमागुड़ा, कुम्हारपारा, पथरागुड़ा के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के जगदलपुर शहर से लगे आड़ावाल, सेमरा, करकापाल में भूकंप के झटके महसूस किए गए। बताया जा रहा है यह भूकंप रात 8 बजकर 5 मिनट में आया, जिसके बाद मोहल्ले में रहने वाले लोग डर के चलते घर से बाहर आकर खड़े हो गए, वहीं लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया और अपने रिश्तेदारों से उनके क्षेत्रों में भी भूकंप के झटकों के बारे में जानकारी लेने के साथ ही रिश्तेदारों के सुरक्षित होने का हाल चाल पूछा गया।

मौसम विभाग के मौसम वैज्ञनिक एचपी चंद्रा ने बताया कि बुधवार की दोपहर हैदराबाद से 30 किमी दूर 1 बजकर 30 मिनट में तेलंगाना में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, जबकि यह 2.6 की रफ्तार से आया हुआ था, अभी जगदलपुर में आये भूकंप के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है, आधा घंटा के बाद ही जब इसकी जांच की जाएगी तो पूरी जानकारी उपलब्ध की जाएगी। फिलहाल इस भूकंप के झटकों के बारे में जांच की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news