ताजा खबर

पैसे नहीं देने पर मां की हत्या, बेटा गिरफ्तार
25-Apr-2024 1:43 PM
पैसे नहीं देने पर मां की हत्या, बेटा गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 25 अप्रैल। पैसे मांगने पर नहीं देने के कारण आक्रोशित होकर पुत्र ने अपनी मां की हत्या कर उसकी लाश को घर के कुएं में फेंकने और मां के पहने गहने को लेकर फरार होने वाले आरोपी पुत्र को पुलिस ने दुर्ग जिले के उतई क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार 23 अप्रैल की सुबह घुमका पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम बिजेतला निवासी 65 वर्षीय कांतिबाई साहू की संदेहास्पद मृत्यु हुई है। उसके शव को मृतिका के घर में स्थित कुएं से निकाला गया। घुमका पुलिस मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर जांच कार्रवाई प्रारंभ की। 

घटनास्थल व शव निरीक्षण के दौरान प्रथम दृष्टया मृतिका कांतिबाई साहू को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा भारी वस्तु से उसके सिर, माथे, चेहरे व गर्दन में गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या करना तथा शव को छिपाने के उद्देश्य से मृतिका के घर के कुएं में फेंकना पाए जाने पर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध धारा-302, 201 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था। 

जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि घटना के बाद से मृतिका का छोटा पुत्र टुमन परिजनों की जानकारी के बिना कहीं फरार है एवं मृतिका का पहना हुआ चांदी का करधन भी गायब है।

घुमका थाना प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार पम्पार के नेतृत्व में तत्काल घुमका पुलिस द्वारा आरोपी की पतासाजी प्रारंभ की गई। पतासाजी के दौरान आरोपी टुमन साहू का लोकेशन दुर्ग जिले के उतई क्षेत्र में मिलने से टीम गठित कर आरोपी के लोकेशन में पहुंचे, जहां आरोपी टुमन मोटर साइकिल से बालोद की ओर भागने का प्रयास कर रहा था, जिसे पूछताछ के लिए 23 अप्रैल को हिरासत में लेकर थाना लाए। 

पूछताछ में आरोपी टुमन ने बताया कि उसे बैगा-गुनिया से इलाज के लिए 36 हजार रुपए की आवश्यकता थी। आरोपी द्वारा घटना 23 अप्रैल के करीब 7 बजे जब आरोपी की माता व आरोपी दोनों घर पर थे, उस समय आरोपी पुत्र ने अपनी मां से पैसों की मांग की। मां कांतिबाई द्वारा शराब पीकर उड़ा देते हो, कहकर नहीं दूंगी कहकर डांटने लगी, इसी बात से आरोपी पुत्र आक्रोशित होकर अपनी मां को घर के परछी में रखे हथौड़े से लगातार सिर, माथे व चेहरे पर वारकर हत्या करना तथा मृतिका के पहने चांदी के करधन को निकालकर अपने पास रख लिए। शव को छिपाने के उद्देश्य के घर के ही कुएं में फेंककर चांदी के करधन को लेकर मोटर साइकिल से फरार होकर धमधा क्षेत्र के गांव पेंड्रावन में ज्वेलर्स के पास मृतिका के करधन को बेचकर पैसे लेकर वहां से बालोद तरफ  भागने की फिराक में था।

आरोपी के कथन के आधार पर घटना में प्रयुक्त लोहे का हथौडा, खून से  सना हुआ आरोपी का कपड़ा, मोटर साइकिल, चांदी का करधन व नगदी 40,280 रुपए बरामद कर जब्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाए जाने पर आरोपी टुमन साहू को 24 अप्रैल को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड हेतु न्यायिक मजिस्ट्रेट राजनांदगांव के समक्ष पेश कर जेल दाखिल किया गया ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news