ताजा खबर

नेताओं के परिवार वालों को टिकट देने के सवाल पर क्या बोलीं मीसा भारती
26-Apr-2024 9:53 AM
नेताओं के परिवार वालों को टिकट देने के सवाल पर क्या बोलीं मीसा भारती

राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू यादव और सांसद मीसा भारती ने लोकसभा चुनाव में टिकट बांटने में पार्टी की ओर से परिवारवाद को बढ़ावा देने के आरोपों का जवाब दिया है.

मीसा भारती पाटलिपुत्र सीट से राष्ट्रीय जनता दल की उम्मीदवार हैं.

पत्रकारों की ओर से टिकट देने में परिवार वालों को तवज्जो दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, "इंडिया गठबंधन का हर कैंडिडेट किसी नेता के परिवार का सदस्य नहीं है. क्या बीजेपी और जनता दल (यूनाइटेड) ने पार्टी नेताओं के परिवार वालों को टिकट नहीं दिया है."

उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो मौका मिला. लेकिन उन्होंने बेरोज़गारी के सवाल पर कुछ नहीं कहा. उन्होंने वादा किया था किसानों की आय दोगुना कर देंगे. लेकिन कुछ नहीं हुआ. उन्होंने बिहार में फैक्ट्री खुलवाने का वादा किया था लेकिन यहां से पलायन अब भी जारी है. हम लोगों तक इन मुद्दों को लेकर जा रहे हैं. दूसरे चरण के चुनाव नतीजों में इसका असर दिखेगा. इस दौर के चुनाव में महागठबंधन को बड़ी जीत मिलेगी.'' (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news