ताजा खबर

हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन चुनावी मैदान में उतरेंगीं, झामुमो ने विधानसभा उपचुनाव के लिए बनाया उम्मीदवार
26-Apr-2024 9:55 AM
हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन चुनावी मैदान में उतरेंगीं, झामुमो ने विधानसभा उपचुनाव के लिए बनाया उम्मीदवार

HEMANT SOREN FACEBOOK

झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन अब चुनावी राजनीति में उतरेंगी. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने उन्हें गांडेय विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव में उम्मीदवार बनाया है.

जेएमएम विधायक सरफराज अहमद के इस्तीफे की वजह से ये सीट खाली हुई थी. यहां 20 मई को वोटिंग होगी. इसके साथ ही पार्टी ने जमशेदपुर लोकसभा सीट से समीर मोहन्ती को भी अपना उम्मीदवार घोषित किया है.

गांडेय विधानसभा सीट गिरिडीह जिले में आती है. पिछले दिनों कल्पना सोरेन ने यहां पार्टी कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन को संबोधित किया था. इसके बाद से ही ये कयास लगाए जाने लगे थे कि उन्हें यहां से पार्टी का टिकट मिल सकता है.

एक कथित जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉड्रिंग में हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी से पहले ही यह कहा जा रहा था कि कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है.

लेकिन आखिरी वक़्त में पार्टी के वरिष्ठ नेता चंपाई सोरेन को मुख्यमंत्री बनाया गया.

हेमंत सोरेन की गिरफ़्तारी के बाद कल्पना सोरेन ने इंडिया गठबंधन की रैलियों में भी हिस्सा लिया था.

उनका कहना है कि उनके पति को साजिश के तहत गिरफ़्तार किया गया है.  (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news