ताजा खबर

चारधाम यात्रा में साइबर ठगी से बचने की पुलिस प्रशासन की अपील
26-Apr-2024 12:13 PM
चारधाम यात्रा में साइबर ठगी से बचने की पुलिस प्रशासन की अपील

देहरादून, 26 अप्रैल। उत्तराखंड की विश्व प्रख्यात चारधाम यात्रा की शुरुआत 10 मई से होने जा रही है। पंजीकरण की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। अब तक पंजीकरण का आंकड़ा 15 लाख पहुंच चुका है। इस बार साइबर ठगों पर पुलिस प्रशासन की विशेष नजर है।

इस बार भी सायबर ठग चारधाम यात्रा के नाम पर श्रद्धालुओं को अपना निशाना बना सकते हैं। बीते साल चारधाम यात्रा के नाम पर इन साइबर ठगों ने कई श्रद्धालुओं को अपना शिकार बनाया था।

इस बार इन साइबर ठगों से निपटने के लिए पुलिस ने भी कमर कस ली है।

एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने श्रद्धालुओं से साइबर ठगों से बचने की अपील की है। हालांकि यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को एसएसपी देहरादून ने फर्जी कंपनियों से बचने की हिदायत दी है।

अजय सिंह ने बताया कि अक्सर लोग चारधाम यात्रा के पैकेज बुक करवाते हुए साइबर ठगों द्वारा ऑनलाइन धोखाधड़ी के शिकार हो जाते हैँ। बचने के लिए पंजीकृत वेबसाइट के जरिये ही अपनी बुकिंग करवाएं। यदि यात्रियों को अपने साथ ठगी होने का ज़रा सा भी शक होता है तो नजदीकी पुलिस थाने में जल्द से जल्द शिकायत करवाएं।

 (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news