ताजा खबर

प्रदेश की 3 सीटों पर 63.92 फीसदी से अधिक मतदान
26-Apr-2024 4:33 PM
प्रदेश की 3 सीटों पर 63.92 फीसदी से अधिक मतदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 अप्रैल।
प्रदेश के दूसरे चरण की तीन सीटों पर दोपहर 3 बजे तक औसत 63.92 फीसदी मतदान हुए हैं। सबसे ज्यादा कांकेर में 67.50 फीसदी मतदान हुआ है। 

तीन लोकसभा क्षेत्र कांकेर, महासमुंद, और राजनांदगांव में शुक्रवार को मतदान चल रहा है।  छिटपुट घटनाओं को छोडक़र तकरीबन सभी जगहों पर मतदान शांतिपूर्वक रहा। राजिम में एक बूथ में मशीन खराब होने के कारण घंटे भर तक वोटिंग बाधित रहा। समाचार लिखे जाने तक कांकेर में 67.50, महासमुंद में 63.30, और राजनांदगांव में 61.34 फीसदी मतदान हुआ है। 

जानकारी के मुताबिक कांकेर के अंतागढ़ में 65.00, केशकाल में 71.08, कांकेर में 69.10, गुंडरदेही में 65.52, डौंडीलोहारा में 65.57, भानुप्रतापपुर में 68.00, संजारी-बालोद में 65.67, और सिहावा में 70.75 फीसदी मतदान हो चुका था। 
महासमुंद की सीटों पर कुरूद में 63.08, खल्लारी में 59.83, धमतरी में 62.52, बसना, में 63.69, बिन्द्रानवागढ़ में 71.03, महासमुंद में 58.96, राजिम में 63.16, और सराईपाली में 63.68 मतदान हुआ है।

राजनांदगांव में दोपहर 3 बजे तक 61.34 फीसदी मतदान हो चुका था। इनमें कवर्धा में 59.84, खुज्जी में 65.80, खैरागढ़ में 67.25, डोंगरगढ़ में 55 फीसदी, डोंगरगांव में 58.40, पंडरिया में 57.70, मानपुर-मोहला में 71 और राजनांदगांव शहर में 60.31 फीसदी मतदान हुआ है। 

नक्सल धमकी, आधा दर्जन गांवों में बहिष्कार

बिन्द्रानवागढ़ इलाके के आधा दर्जन गांवों में नक्सलियों की वजह से मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया है। समाचार लिखे जाने तक इन गांवों से बहुत कम मतदान की सूचना नहीं मिली है।

बताया गया कि बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा के गरिबा खोएबा, नागेश, कालाझर, साहिबिन, भुपेडा, और कोसमापानी गांव में एक भी वोट नहीं पड़े हैं। दूसरी तरफ नक्सल प्रभावित गांव ओड़ में 79 फीसदी, आमापुरा में 63 फीसदी मतदान की खबर है। 
बताया गया कि नक्सलियों ने ग्रामीणों की बैठक लेकर वोटिंग नहीं करने को लेकर धमकाया था। इसके बाद से ग्रामीण वोट डालने नहीं निकले हैं। इन गांवों के बूथों में गिनती के ही वोट पडऩे की सूचना आ रही है। 

कांकेर के छोटेबिठिया के तीन केन्द्रों अल्कड़, ्आमाटोला, खैरीपदर में डेढ़ हजार से अधिक वोटर हैं लेकिन यहां एक भी वोट नहीं पड़ा है। पिछले दिनों नक्सलियों पर बड़ा ऑपरेशन हुआ था, और दो दर्जन से अधिक नक्सली मारे गए थे। इस वजह से वहां इलाके में दहशत कायम है। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news