ताजा खबर

तेज गर्मी, मतदान केन्द्रों में कूलर-नींबू पानी की सुविधा
26-Apr-2024 4:43 PM
तेज गर्मी, मतदान केन्द्रों में कूलर-नींबू पानी की सुविधा

 वोट डालने पर मे-फेयर में 7 को लंच-डिनर में 30 फीसदी छूट 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 26 अप्रैल। जिला प्रशासन ने ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए ठोस पहल की है। तेज गर्मी के चलते मतदान के दिन स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से मतदाताओं के लिए नींबू पानी का इंतजाम भी किया जा रहा है। यही नहीं, प्रदेश के सबसे बड़े होटल मे-फेयर लेक रिसॉर्ट ने मतदाताओं के लिए स्पेशल डिस्काउंट देने का ऐलान किया है। यानी मतदान करने पर लंच-डिनर में 30 फीसदी का डिस्काउंट दिया जाएगा।

रायपुर लोकसभा के सभी 8 सौ बूथों में तेज गर्मी को देखते हुए मतदाताओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने इस सिलसिले में स्वयंसेवी संस्थाओं से भी चर्चा की है।

डॉ. सिंह ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में बताया कि तेज गर्मी में मतदाताओं को बूथों में किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए इंतजाम किए जा रहे हैं। गर्मी से राहत देने के लिए कूलर आदि की भी व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवी संगठनों का सहयोग लिया जा रहा है। मतदाताओं के लिए शीतल पेयजल और नींबू पानी की भी व्यवस्था रहेगी। ये इंतजाम स्वयंसेवी संगठन करेंगे।

उन्होंने बताया कि उन बूथों को भी चिन्हित किया जा रहा है जहां लंबी कतारें लगती हैं। ऐसे बूथों में मतदाताओं के बैठने के लिए बेंच लगाए जा रहे हैं। अभी तक डेढ़ सौ बूथों में इस तरह की व्यवस्था बनी है। कोशिश है कि तकरीबन सभी बूथों में मतदाताओं के लिए पेयजल और अन्य सुविधाएं उपलब्ध हो। किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े, इस दिशा में कोशिश हो रही है।

जिला प्रशासन लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए हरसंभव कोशिश कर रहा है। विधानसभा चुनाव में इस तरह की कोई ठोस पहल नहीं हुई थी, इसका नतीजा यह रहा कि रायपुर की चारों सीटों पर पिछले चुनावों की तुलना में कम मतदान हुआ था।

बिल में 30 फीसदी डिस्काउंट

पांच सितारा होटल समूह मे-फेयर रिसॉर्ट ने एक अभिनव पहल की है। उन्होंने 7 मई को वोट देने वाले मतदाताओं को भोजन सूची पर ऑर्डर करने पर 30 फीसदी का डिस्काउंट देने की घोषणा की है।

समूह ने इसकी सूचना कलेक्टर डॉ.गौरव सिंह को दी है। तीन व्यक्तियों के बुफे पर एक व्यक्ति का अतिरिक्त बुफे नि:शुल्क होगा ताकि अधिक से अधिक वोट करने के लिए प्रेरित हो सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news