ताजा खबर

पुलिस मुखबिरी का आरोप, पूर्व जनपद सदस्य की नक्सल हत्या
27-Apr-2024 1:27 PM
पुलिस मुखबिरी का आरोप, पूर्व जनपद सदस्य की नक्सल हत्या

6 साल पहले भी नक्सलियों ने माँ-बाप के सामने की थी बेटे की हत्या

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 27 अप्रैल।
दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर क्षेत्र के ग्राम पोटली मिर्चीपारा में बीती रात नक्सलियों ने पूर्व जनपद सदस्य व कांग्रेस के नेता रह चुके जोगा पोडियामी की हत्या कर दी। घटना के बाद से परिवार में जहां शोक की लहर छा गई, वहीं इलाके में दहशत देखी जा रही है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई है, जहां परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी ली जा रही है। 

ज्ञात हो कि नक्सलियों ने 6 वर्ष पहले जन अदालत में माँ और पिता जोगा के सामने ही बेटे हरीश की हत्या कर दी थी।
बताया जा रहा है कि मृतक जोगा पोडियामी विगत कई वर्षों से कांग्रेस में रहकर कार्य कर रहा था, इन्हीं कार्यो की वजह से वहां की जनता ने उसे जनपद सदस्य भी बनाया था, लेकिन क्षेत्र में लगातार लोगों को मतदान और अन्य कार्यों के लिए जागरूक किये जाने के कारण नक्सलियों के टारगेट में भी चल रहे थे।

शुक्रवार की रात को करीब 20 से अधिक नक्सली जोगा पोडियामी के घर पहुंचे, जहां से उसे घर के बाहर लाकर बेरहमी से उसकी हत्या कर वहां से चले गए।

मृतक का घर पोटाली कैम्प से महज 500 मीटर की दूरी बताई जा रही है, इसके अलावा सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि विधानसभा चुनाव के साथ ही अभी हाल में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान भी नक्सलियों ने उन्हें इन सब से दूरी बनाए रखने की बात कही थी, लेकिन इन सबके बाद भी जोगा पोडियामी क्षेत्र के लोगों को मतदान करने के लिए हमेशा से प्रेरित कर रहे थे, जिसके चलते नक्सलियों के टारगेट में थे। नक्सलियों ने इसी बात को ध्यान में रखते हुए बीती रात जोगा पोडियामी के घर में जाकर उसकी निर्मम हत्या कर दी।

घटना के बाद से इलाके में जहां डर देखा जा रहा है, वही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है,

पुलिस मुखबिरी का आरोप
जोगा पोडियामी पहले से नक्सलियों के निशाने पर था, जिसका कारण है कि जोगा पर यह आरोप था कि वह पुलिस के लिए मुखबिरी करता था और इसी बात को लेकर नक्सली जोगा से नाराज चल रहे थे।

6 साल पहले की थी बेटे की हत्या
नक्सलियों ने जोगा पोडियामी की हत्या से 6 वर्ष पहले जन अदालत में माँ और पिता के सामने ही मृतक जोगा के बेटे हरीश की हत्या कर दी थी, इसके बाद नक्सलियों ने इन्हें पुलिस से दूरी बनाए रखने की बात भी कही थी। जोगा के जनपद सदस्य से हटने के बाद वर्तमान में जोगा की पत्नी जनपद सदस्य के तौर पर काम कर रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news