ताजा खबर

मोदी पहले प्रधानमंत्री जो जनता के सामने झूठ बोलते हैं- प्रियंका गांधी
28-Apr-2024 8:33 AM
मोदी पहले प्रधानमंत्री जो जनता के सामने झूठ बोलते हैं- प्रियंका गांधी

@PRIYANKAGANDHI

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपनी राजनीतिक सभा में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है.

प्रियंका गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं जो जनता के सामने झूठ बोलते हैं.

गुजरात के वलसाड में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जनता की परवाह नहीं है और वो जनता के प्रति किसी सम्मान के बिना बोलते हैं.

प्रियंका गांधी ने अपने भाषण में कहा है कि अब जब प्रधानमंत्री मंच पर आएं तो जनता को उनसे माफी मंगवानी चाहिए.

प्रियंका गांधी ने कहा, “हर बार मंच पर आएं तो इनसे माफी मंगवाओ कि हमारे सामने खड़े होकर आपने इतनी उल्टी-सीधी बातें, इतनी हल्की बातें कैसे कर ली? आप माफ़ी मंगवाओ, पूछो इनसे कि कोई ज़िम्मेदारी नहीं होती है क्या देश के प्रति, जनता के प्रति? कि जनता के सामने मंच पर खड़े हों तो सच बोलो. यही ज़िम्मेदारी होती है.”

प्रियंका गांधी ने कहा, “दिल में लेकर ये ज़िम्मेदारी उठाते हैं प्रधानमंत्री, मैंने देखे हैं ऐसे प्रधानमंत्री, मैं ये नहीं कह रही हूं कि सिर्फ़ मेरे परिवार में थे ऐसे प्रधानमंत्री. हां इंदिरा गांधी थीं, मर गईं देश के लिए, शहीद हो गईं देश के लिए. हां, राजीव जी थे, टुकड़ों में घर लाई मैं उनको, शहीद हो गए देश के लिए. मनमोहन सिंह जी थे, जो इस देश में क्रांति लाए. कांग्रेस पार्टी का न देखें तो वाजपेयी जी भी थे, जो सभ्य इंसान थे कम से कम.”

प्रियंका गांधी ने कहा, “मैं दावे के साथ कह सकती हूं कि ये देश का पहला प्रधानमंत्री होगा जो आपके साथ इस तरह झूठ बोलता है, जिसके दिल में इतनी भी भावना नहीं है कि मैं जनता के सामने बोल रहा हूं, मेरे मुंह से सच निकलना चाहिए.”

प्रियंका गांधी ने महाराष्ट्र के लातूर में भी जनसभा को संबोधित किया.

प्रियंका गांधी ने कहा, “आज देश की सच्चाई टीवी पर नहीं दिख रही है, आपके जीवन में दिख रही है. आप रोज़ सुबह उठ कर मेहनत कर रहे हो लेकिन वो मेहनत पूरी नहीं हो पा रही है, आप बच्चों को शिक्षित कर रहे हो लेकिन उनके पास रोज़गार नहीं है.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, “मोदी जी ने पिछले दस सालों में कुछ नहीं किया इसलिए कहते हैं कि बीते 70 सालों में कुछ नहीं किया. सत्ता मिलने पर अहंकार हो जाता है, नेता का स्वभाव होता है, सत्ता मिलने पर बदल जाता है. नरेंद्र मोदी को इतना अहंकार हो गया है कि आपकी परवाह ही नहीं.” (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news