ताजा खबर

अमित शाह का कथित एडिटेड वीडियो शेयर करने पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री को समन
30-Apr-2024 8:34 AM
अमित शाह का कथित एडिटेड वीडियो शेयर करने पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री को समन

@REVANTH_ANUMULA

 

दिल्ली पुलिस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का एडिटेड वीडियो शेयर करने के मामले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को समन किया है.

कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी को एक मई को अपने फ़ोन के साथ दिल्ली पुलिस की साइबर यूनिट के समक्ष पेश होने को कहा गया है.

सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर रेवंत रेड्डी ने अमित शाह का एक एडिटेड वीडियो शेयर किया था.

दिल्ली पुलिस ने इस संबंध में कई लोगों पर मुक़दमा दर्ज किया है.

गृह मंत्रालय ने अमित शाह का एडिटेड वीडियो शेयर किए जाने की शिकायत दर्ज करवाई थी.

अमित शाह के रैली में दिए गए भाषण के वीडियो का एक अंश सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.

कथित एडिटेड वीडियो में अमित शाह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, ‘अगर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी तो एक गैर-संवैधानिक एससी-एसटी और ओबीसी का है, उस रिजर्वेशन को हम समाप्त कर देंगे.’

वहीं एक और वीडियो में अमित शाह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, ‘ग़ैर संवैधानिक मुस्लिम रिज़र्वेशन को हम समाप्त कर देंगे, ये अधिकार तेलंगाना के एससी-एसटी और ओबीसी का है और ये अधिकार उनके मिलेगा और मुस्लिम रिज़र्वेशन को हम समाप्त कर देंगे.’

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर और भी कई अकाउंट से शेयर किया गया है.

वहीं, असम पुलिस ने भी ये कथित एडिटेड वीडियो शेयर करने के संबंध में कांग्रेस के एक कार्यकर्ता को गिरफ़्तार किया है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news