ताजा खबर

राहुल-प्रियंका के अमेठी और रायबरेली से चुनाव लड़ने के सवाल पर अमित शाह क्या बोले?
30-Apr-2024 11:48 AM
राहुल-प्रियंका के अमेठी और रायबरेली से चुनाव लड़ने के सवाल पर अमित शाह क्या बोले?

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के अमेठी, रायबरेली से चुनाव लड़ने की अटकलों को लेकर कहा है कि अपनी परंपरागत सीट छोड़कर भागे हैं, मैं नहीं मानता कि वो लड़ने की हिम्मत कर पाएंगे.

अमित शाह ने मंगलवार को असम में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ''मुझे नहीं मालूम कि मीडिया जो दिखा रहा है वो सच है या नहीं. लड़ेंगे या नहीं, वो भी मुझे मालूम नहीं है.''

अमित शाह बोले, ''इतना कंफ्यूजन ये दिखाता है कि उनमें आत्मविश्वास नहीं है. यूपी में आज जैसी स्थितियां बनी हैं. अपनी परंपरागत सीट छोड़कर भागे हैं, मैं नहीं मानता कि वो लड़ने की हिम्मत कर पाएंगे.''

यूपी में अमेठी और रायबरेली सीट पर चुनावी नामांकन दाखिल करने की आख़िरी तारीख़ तीन मई है.

अमेठी से बीजेपी सांसद स्मृति इरानी मैदान में हैं. वहीं रायबरेली से सोनिया गांधी इस बार चुनावी मैदान में नहीं होंगी.

इन दोनों सीटों पर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान नहीं किया है. बीजेपी ने भी रायबरेली से अपने उम्मीदवार के नाम का एलान नहीं किया है.

रायबरेली और अमेठी गांधी परिवार की सीट रही है. सोनिया गांधी रायबरेली से साल 2004 से सांसद थीं. वहीं राहुल गांधी अमेठी से 2004 से सांसद थे.

2019 में स्मृति इरानी ने राहुल गांधी को अमेठी से हराया था. मगर उन चुनावों में राहुल केरल की वायनाड सीट से भी लड़े थे और वहां से जीतकर संसद पहुंचे थे. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news