अंतरराष्ट्रीय

इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू 24 जुलाई को अमेरिकी संसद को संबोधित करेंगे
07-Jun-2024 11:50 AM
इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू 24 जुलाई को अमेरिकी संसद को संबोधित करेंगे

वाशिंगटन, 7 जून। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू 24 जुलाई को अमेरिकी संसद को संबोधित कर सकते हैं। इससे उन्हें इजराइल-हमास के बीच जारी युद्ध के महत्वपूर्ण बिंदुओं का उल्लेख करने का मौका मिलेगा।

अमेरिकी नेताओं ने पिछले सप्ताह नेतन्याहू को सांसदों को संबोधित करने के लिए औपचारिक रूप से आमंत्रित किया था और बृहस्पतिवार देर रात उन्होंने संबोधन की तारीख तय की।

नेतन्याहू को लिखे पत्र में अमेरिकी कांग्रेस के अध्यक्ष और रिपब्लिकन पार्टी के नेता माइक जॉनसन, डेमोक्रेट पार्टी के नेता चक शूमर, रिपब्लिकन नेता मिच मैककोनेल और डेमोक्रेट हकीम जेफ्रीस ने कहा, ''ईरान, रूस और चीन के बीच बढ़ती साझेदारी सहित हमारे सामने मौजूद अस्तित्व की चुनौतियां हमारे देशों और दुनिया भर के स्वतंत्र लोगों की सुरक्षा, शांति और समृद्धि के लिए खतरा हैं।''

उन्होंने कहा, ''हमारे संबंधों को और मजबूत करने तथा इजराइल के साथ अमेरिका की एकजुटता को दर्शाने के लिए हम आपको लोकतंत्र की रक्षा करने, आतंकवाद से मुकाबला करने तथा क्षेत्र में न्यायपूर्ण एवं दीर्घकालिक शांति स्थापित करने के वास्ते इजराइल सरकार के दृष्टिकोण को साझा करने के लिए आमंत्रित करते हैं।'' (एपी)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news