राष्ट्रीय

कोलकाता के एक्रोपोलिस मॉल में लगी भीषण आग, किसी के हताहत होने की खबर नहीं
14-Jun-2024 4:54 PM
कोलकाता के एक्रोपोलिस मॉल में लगी भीषण आग, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

कोलकाता, 14 जून । दक्षिण कोलकाता के कस्बा इलाके में स्थित एक्रोपोलिस मॉल में शुक्रवार को भीषण आग लग गई। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन शॉपिंग मॉल में फैले घने धुएं के कारण कुछ लोग बीमार पड़ गए। यह मॉल इस इलाके में काफी पॉपुलर है। राज्य अग्निशमन विभाग और आपदा प्रबंधन अधिकारियों की टीमों ने शॉपिंग मॉल आने वाले लोगों और कर्मचारियों को सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। फिलहाल, 15 दमकल गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं। एक अग्निशमन अधिकारी ने कहा, "आग लगने से मॉल में मौजूद लोगों में दहशत फैल गई।

भगदड़ मच सकती थी, लेकिन सौभाग्य से ऐसा नहीं हुआ।" मौके पर पहुंचे अग्निशमन सेवा मंत्री सुजीत बोस ने कहा, "अभी हमारी प्राथमिकता आग पर काबू पाना है। आग पर काबू पाने के बाद, आग लगने के सही कारण का पता लगाने के लिए जांच की जाएगी। अगर मानदंडों का पालन करने में कोई लापरवाही हुई है तो कार्रवाई की जाएगी। अग्निशमन अधिकारियों को संदेह है कि आग मॉल की चौथी मंजिल पर स्थित फूड कोर्ट में लगी। आग लगने के तुरंत बाद मॉल का बिजली कनेक्शन काट दिया गया। दमकलकर्मियों ने धुएं को बाहर निकालने के लिए कांच के कई पैनल तोड़ दिए। -(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news