राष्ट्रीय

आंध्र प्रदेश में मंत्रियों के विभागों का हुआ बंटवारा, जानिए किसे कौन सा मंत्रालय मिला
14-Jun-2024 5:14 PM
आंध्र प्रदेश में मंत्रियों के विभागों का हुआ बंटवारा, जानिए किसे कौन सा मंत्रालय मिला

 अमरावती, 14 जून । आंध्र प्रदेश में नायडू सरकार के शपथ ग्रहण के बाद शुक्रवार को मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया। तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के प्रमुख और राज्य के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने लॉ एंड आर्डर, पब्लिक एंटरप्राइजेज के अलावा अनअलॉटेड विभागों को अपने पास रखा है। जबकि, जनसेना पार्टी के संस्थापक और डिप्टी सीएम पवन कल्याण को पंचायती राज, ग्रामीण विकास एवं ग्रामीण पेयजल आपूर्ति, पर्यावरण, वन के अलावा विज्ञान एवं टेक्नोलॉजी का जिम्मा दिया गया है। चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश को मानव संसाधन विकास, आईटी इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन, आरटीजी विभाग, किंजरापू अचनायडू को कृषि, को-ऑपरेटिव, मार्केटिंग, पशुपालन विभाग, डेयरी विकास और मत्स्य पालन विभाग सौंपा गया है। कोल्लू रविंद्र को माइंस एंड जियोलॉजी, आबकारी विभाग, एन. मनोहर को फूड एंड सिविल सप्लाइज, कंज्यूमर अफेयर्स विभाग, पोंगुरु नारायणा को म्युनिशिपल एंडमिनिस्ट्रेशन और शहरी विकास दिया गया है।

अनिथा वंगलापुडी को गृह और डिजास्टर मैनेजमेंट, सत्यकुमार यादव को चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, निम्माला रामानायडू को जल संसाधन विकास विभाग, एनएम फारूक को अल्पसंख्यक, कानून विभाग, अनम रामनारायण रेड्डी को धर्म विभाग, पय्यवुला केशव को वित्त, योजना, वाणिज्यिक कर, विधायी मामले, आंगनी सत्यप्रसाद को राजस्व, पंजीकरण और टिकट विभाग, कोलुसु पार्थसारधि को गृह निर्माण, सूचना विभाग का जिम्मा सौंपा गया है। डोला बालावीरंजनेयस्वामी को समाज कल्याण, सचिवालय, स्वयंसेवी प्रणाली, गोत्तीपति रवि कुमार को बिजली विभाग, कंडुला दुर्गेश को पर्यटन, संस्कृति, छायांकन विभाग, गुम्मडी संध्यारानी को आदिवासी, महिला और बाल कल्याण विभाग, बीसी जनार्तन रेड्डी को सड़कें, इमारतें, बुनियादी ढांचा, टीजी भारत को उद्योग, वाणिज्य, एस. सविता को बीसी कल्याण, हथकरघा कल्याण, कपड़ा, वासमशेट्टी सुभाष को श्रम विभाग, कोंडापल्ली श्रीनिवास को लघु उद्योग, एनआरआई मामले, मंदीपल्ली राम प्रसाद रेड्डी को परिवहन, युवा सेवाएं, खेल दिया गया है। बता दें कि टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने 12 जून को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और पवन कल्याण ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, नितिन गडकरी, राम मोहन नायडू समेत कई मंत्री शामिल हुए थे। --(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news