ताजा खबर

नारायणपुर में मुठभेड़ : 8 नक्सली के शव बरामद, एक जवान शहीद, 2 जख्मी जवानों को रायपुर भेजा
15-Jun-2024 8:04 PM
नारायणपुर में मुठभेड़ : 8 नक्सली के शव बरामद, एक जवान शहीद, 2 जख्मी जवानों को रायपुर भेजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
दंतेवाड़ा, 15 जून।
शनिवार सुबह नारायणपुर जिले के कुतुल, फरसबेड़ा और कोड़तामेटा इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच कई बार मुठभेड़ हुई। शाम 5 बजे तक 8 नक्सली के शव बरामद किए गए। एसटीएफ का एक जवान शहीद हुए, वहीं 2 जवान घायल हो गए।

पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बताया कि दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले के सीमावर्ती इलाकों में हार्डकोर नक्सली लीडरों के आने की सूचना थी। माड़ डिवीजन और पीएलजीए की प्लाटून -1 के नक्सली शामिल थे। इसके आधार पर दो दिन पूर्व संयुक्त सुरक्षा बलों को रवाना किया गया था। 

शनिवार सुबह 7 बजे से नारायणपुर जिले के कुतुल, फरसबेड़ा और कोड़तामेटा इलाके में पुलिस और नक्सलियों के मध्य कई बार मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ उपरांत घटना स्थल की तलाशी लेने पर आठ नक्सलियों के शव बरामद किए गए।

नक्सलियों की गोलीबारी से एसटीएफ का एक जवान नितिश एक्का (27 वर्ष) शहीद हो गया। शहीद जवान जशपुर जिले का निवासी था। मुठभेड़ के दौरान दो जवान भी जख्मी हुए थे। इनमें कैलाश नेताम ( 33 वर्ष) और लेखराम नेताम (28 वर्ष)शामिल हैं। घायल जवानों को एयर लिफ्ट के माध्यम से बेहतर उपचार हेतु रायपुर भेजा गया। दोनों घायल जवानों का इलाज जारी है तथा स्थिति खतरे से बाहर है।

 संयुक्त अभियान में नारायणपुर-कोण्डागांव- कांकेर- दन्तेवाड़ा डीआरजी, एसटीएफ व आईटीबीपी 53वीं वाहिनी , बीएसएफ 135वीं वाहिनी का बल शामिल है।

मुठभेड़ पश्चात सुरक्षा बलों द्वारा घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान अब तक कुल 8 माओवादियों के शव  एवम्  इंसास रायफल , 303 रायफल,  बीजाएल लांचर सहित भारी मात्रा में  हथियार व अन्य नक्सल सामग्री  बरामद किया गया है। मुठभेड़ उपरांत बरामद माओवादी शवों की शिनाख्तगी की जा रही है। 
इस मुठभेड़ में और भी बड़ी संख्या में नक्सलियों के घायल होने ओर मारे जाने की प्रबल संभावना है ।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2024 में बस्तर संभाग के अंतर्गत हुई विभिन्न मुठभेड़ों के दौरान अब तक कुल 131  नक्सलियों के शव बरामद किए गए, जिसमें सर्वाधिक जिला बीजापुर- 51, कांकेर- 34 एवं नारायणपुर- 26  नक्सलियों  को मुठभेड़ में मार गिराया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news