ताजा खबर

5 लाख की ईनामी एलओएस कमाण्डर सहित 4 नक्सली गिरफ्तार
15-Jun-2024 8:11 PM
5 लाख की ईनामी एलओएस कमाण्डर सहित 4 नक्सली गिरफ्तार

भैरमगढ़ व मिरतुर थाना की कार्रवाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बीजापुर,15 जून।
जिले के मिरतुर व भैरमगढ़ थाना की अलग-अलग कार्रवाई में सुरक्षाबल के जवानों ने एक 5 लाख की ईनामी एलओएस कमाण्डर सहित 4 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उनके कब्जे से विस्फोटक, बैनर पोस्टर बरामद किए गए। 

पुलिस ने बताया कि नक्सल विरोधी अभियान के तहत डीआरजी बीजापुर व भैरमगढ़ थाना की अलग-अलग कार्रवाई में 3 नक्सलियों को विस्फोटक के साथ पकड़ा गया। सुराखाड़ा पारा केशकुतुल पहाड़ी जंगल से विस्फोटक के साथ 2 नक्सलियों को पकड़ा गया। बोमड़ा कवासी (32) नयापारा केशकुतुल व सुक्को कुंजाम (30 ) सुराखाड़ा केशकुतुल पकड़े गए। इनके कब्जे से टिफिन बम, जिलेटिन स्टीक, नक्सली पर्चे, इलेक्ट्रिक फ्यूज वायर बरामद किया गया। 

वहीं बिरियभूमि के जंगल में अवैध विस्फोटक के साथ 5 लाख की ईनामी महिला नक्सली मिरतुर एलओएस कमाण्डर कुमारी गल्लो वेक्को ( 26 वर्ष) आदवाड़ा थाना जांगला को पकड़ा गया। उक्त नक्सली वर्ष 2016 से संगठन में सक्रिय हैं। 

इधर, मिरतुर थाना व छसबल कैम्प चेरली का संयुक्त बल फुलादी व जप्पेमरका की ओर निकली थी। अभियान के दौरान जप्पेमरका के बीच जंगल से झाडिय़ों में लुकते छिपते एक संदिग्ध महिला को पकड़ा गया। जिसके कब्जे से टिफिनबम, डेटोनेटर, पेंसिल सेल, इलेक्ट्रिक वायर बरामद किया गया। 

पूछताछ करने पर महिला द्वारा अपना नाम समीला उईका (25) कमकानार थाना गंगालुर। पदनाम मिरतुर एलओएस पार्टी सदस्य, वर्ष 2013 नक्सली संगठन में सक्रिय होना बताई। पकड़े गये नक्सली के विरुद्ध भैरमगढ़ व मिरतुर थाना में वैधानिक कार्रवाई के बाद न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news