अंतरराष्ट्रीय

चीनी राष्ट्रीय आव्रजन प्राधिकरण ने 6 महीनों में 4.5 टन ड्रग्स जब्त की
25-Jun-2024 3:30 PM
चीनी राष्ट्रीय आव्रजन प्राधिकरण ने 6 महीनों में 4.5 टन ड्रग्स जब्त की

बीजिंग, 25 जून । चीनी राष्ट्रीय आव्रजन प्राधिकरण के अनुसार, इस साल 24 जून तक, चीनी राष्ट्रीय आव्रजन प्राधिकरण ने सीमाओं और बंदरगाहों पर कुल 381 लोगों से जुड़े 284 ड्रग्स मामलों का पर्दाफाश किए और कुल 4.5 टन ड्रग्स बरामद की। हाल के वर्षों में, सीमा पर ड्रग्स के नियंत्रण को व्यापक रूप से मजबूत करने और सीमा पार ड्रग्स से संबंधित अपराधों पर सख्ती से नकेल कसने के लिए, चीनी राष्ट्रीय आव्रजन प्राधिकरण की पुलिस दिन-रात सीमा और बंदरगाह पर ड्रग्स के खिलाफ मोर्चाबंदी कर रही है, और घुसपैठ को रोकने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।

सीमाओं और बंदरगाहों पर ड्रग्स के खिलाफ एक मजबूत रक्षा पंक्ति बनाने के प्रयास किए गए हैं। चीनी राष्ट्रीय आव्रजन प्राधिकरण ने कहा कि अगले चरण में राष्ट्रीय आव्रजन प्राधिकरण ड्रग्स के अपराधों, ड्रग्स से संबंधित समूहों आदि के पैटर्न और विशेषताओं पर गहन शोध करना जारी रखेगा, चौकियों की तैनाती को समायोजित करेंगे और एक सघन सीमा निरीक्षण और निषेध नेटवर्क का निर्माण करेंगे। "एंटी-ड्रग मोबाइल क्लासरूम" और "राष्ट्रीय ड्रग विरोधी जागरूकता माह" जैसी केंद्रीकृत प्रचार गतिविधियां जारी रखेंगे।(आईएएनएस)
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news