अंतरराष्ट्रीय

चीनी पीएम ने समर दावोस मंच के उद्घाटन समारोह में भाग लिया
26-Jun-2024 5:15 PM
चीनी पीएम ने समर दावोस मंच के उद्घाटन समारोह में भाग लिया

बीजिंग, 26 जून । चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने उत्तर पूर्वी चीन के ता ल्येन शहर में समर दावोस मंच-2024 के उद्घाटन समारोह में भाग लेकर भाषण दिया। ली छ्यांग ने कहा कि हमें विश्व अर्थव्यवस्था के समक्ष वृद्धि के गतिरोध का सामना कर अधिक दूरदृष्टि और अधिक बड़ी मानसिकता से विकास मुद्दे को देखना, नये दौर की वैज्ञानिक व प्रौद्योगिकी क्रांति तथा व्यावसायिक परिवर्तन के मौके का लाभ उठाना, एक साथ 'बड़ा केक' बनाने में अपने वैध हितों का अनुसरण कर आर्थिक वृद्धि के नए इंजन की खोज करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि चीन के नए व्यवसायों का तेज़ विकास वैश्विक वैज्ञानिक व तकनीकी क्रांति और हरित विकास के रूझान से अनुकूल होता है और अपने सुपर बड़े बाजार, संपूर्ण व्यावसायिक व्यवस्था, प्रचुर मानव संसाधन, विविध एप्लीकेशन दृश्यों समेत विशिष्ट अपेक्षाकृत लाभ में जमा हुआ है। नए व्यवसाय और नई प्रेरणात्मक शक्ति के तेज़ विकास से चीनी अर्थव्यवस्था के सतत व स्वस्थ विकास का समर्थन दिया गया है और विभिन्न देशों के उद्यमों के लिए अधिक बड़ी सहयोगी गुजांइश प्रदान की गई है। ली छ्यांग ने नए विकास की गुंजाइश तैयार करने के लिए चार सुझाव पेश किए, जिनमें वैज्ञानिक व तकनीकी सहयोग गहराना, हरित विकास का आधार मज़बूत करना, खुले बाज़ार की सुरक्षा करना और समावेशी विकास बढ़ाना शामिल हैं। पोलैंड के राष्ट्रपति और वियतनाम के प्रधानमंत्री समेत सौ से अधिक देशों व क्षेत्रों के 1,700 से अधिक विभिन्न जगतों के प्रतिनिधि उद्घाटन समारोह में उपस्थित हुए।(आईएएनएस) 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news