अंतरराष्ट्रीय

अर्थव्यवस्था, अफ़ग़ानिस्तान और कोरोना पर क्या बोले बाइडन और ट्रंप?
28-Jun-2024 9:32 AM
अर्थव्यवस्था, अफ़ग़ानिस्तान और कोरोना पर क्या बोले बाइडन और ट्रंप?

2024 की अमेरिकी प्रेज़िडेंशियल डिबेट में राष्ट्रपति जो बाइडन और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आमने सामने थे.

बहस की शुरुआत अर्थव्यवस्था के मुद्दे से हुई.

महंगाई की बात आते ही बाइडन ने ट्रंप की तरफ़ बात को घुमा दिया और कहा कि उन्होंने बिगड़ी हुई अर्थव्यवस्था सौंपी थी जिसके जवाब में ट्रंप ने कहा कि उनके शासन के दौरान अमेरिका की 'अर्थव्यवस्था महान' थी.

बाइडन ने कहा कि "हमें सब कुछ फिर सही करना था." ट्रंप पर कुछ न करने के आरोप लगाए और कई बार 'अव्यवस्था' शब्द का इस्तेमाल किया.

बाइडन ने कहा कि ट्रंप ने "अमीरों को फायदा पहुंचाया."

इसके बाद ट्रंप ने कहा कि उन्होंने मतदाताओं के लिए इतिहास में सबसे ज़्यादा टैक्स कटौती की.

अफ़ग़ानिस्तान और कोरोना पर हुई तीखी बहस

डिबेट में अफ़ग़ानिस्तान से अमेरिकी सेना के वापस आने और कोरोना महामारी के दौरान सरकार के रवैये पर भी बात हुई.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि ट्रंप प्रशासन के दौरान अमेरिकी सेना अफ़ग़ानिस्तान में तब तक लड़ ही रही थी.

ट्रंप ने कहा कि उनका प्लान एक गरिमा और ताकत के साथ वहां(अफ़ग़ानिस्तान) से बाहर निकलने का था.

उन्होंने कहा, "जब वो(बाइडन) वहां से निकले तो वो देश के इतिहास के लिए सबसे शर्मनाक पल था."

कोरोना महामारी को लेकर जो बाइडन ने कहा कि उस वक्त सब कुछ एक कुव्यवस्था में बदल गया था.

कोरोना मामले पर जवाब देते हुए ट्रंप ने कहा, "हम कोरोना महामारी की चपेट में आ गए और जब ऐसा हुआ तो हमने ज़रूरत के हिसाब से पैसे खर्च किए ताकि हम महामंदी के दौर में न चले जाएं. सब कुछ बेहतरीन था." (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news