अंतरराष्ट्रीय

राजकुमारी डायना का एक गाउन क़रीब 9 लाख डॉलर में नीलाम हुई
29-Jun-2024 8:40 AM
राजकुमारी डायना का एक गाउन क़रीब 9 लाख डॉलर में नीलाम हुई

ब्रिटेन के शाही परिवार के सदस्यों के स्वामित्व वाली चीज़ों की नीलामी अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया में की गई है. इनकी नीलामी 40 लाख पाउंड से अधिक में की गई.

नीलाम की गई वस्तुओं में राजकुमारी डायना के डिज़ॉइनर कपड़े और नोट्स भी शामिल हैं.

बिक्री में 200 से अधिक चीज़ें शामिल की गई थीं. इसमें सबसे ज़्यादा डायना की निजी चीज़ों का कलेक्शन था.

ब्रिटिश डिज़ाइनर विक्टर एडेलस्टीन की डिज़ाइन की गई मैजेंटा सिल्क और लेस वाली ऑफ़-द-शोल्डर इवनिंग ड्रेस, सबसे महंगे बिकी. इसे 9 लाख 10 हज़ार डॉलर में बेचा गया. डायना ने ये ड्रेस 1987 में लंदन और जर्मनी में पहना था.

यह राशि नीलामी के लिए तय की गई मूल क़ीमत से साढ़े चार गुना अधिक है.

26 जून को लॉस एंजेल्स के द पेनिनसुला बेवर्ली हिल्स में आयोजित 'प्रिंसेस डायनाज़ एलिगेंस एंड ए रॉयल कलेक्शन' नाम के इस नीलामी कार्यक्रम में प्रिंसेस डायना के पसंदीदा डिज़ाइनर एडेलस्टीन, कैरोलीन चार्ल्स और कैथरीन वॉकर के डिज़ाइन किए गए कपड़े शामिल किए गए थे.

राजकुमारी डायना का मुर्रे आर्बीड मिडनाइट ब्लू स्ट्रैपलेस गाउन जिसे उन्होंने साल 1986 और 1987 में पहना था, काफ़ी महंगा बिका. यह गाउन 7 लाख 80 हज़ार डॉलर में नीलाम हुई, जो अपने बेस कीमत से चार गुना ज़्यादा है.

नीलामी में राजकुमारी डायना के लिखे 20 से अधिक पत्र, नोट्स और कार्ड भी शामिल थे.

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news