अंतरराष्ट्रीय

चीन के छांग अ-6 अंतरिक्ष यान ने चांद के पिछले हिस्से से 1935.5 ग्राम नमूने एकत्र किए
29-Jun-2024 5:40 PM
चीन के छांग अ-6 अंतरिक्ष यान ने चांद के पिछले हिस्से से 1935.5 ग्राम नमूने एकत्र किए

बीजिंग, 29 जून । चीनी नेशनल स्पेस प्राधिकरण ने घोषणा की कि चीन के छांग अ-6 अंतरिक्ष यान ने चांद के पिछले हिस्से से 1935.5 ग्राम नमूने एकत्र किए हैं। पेइचिंग में शुक्रवार को आयोजित एक समारोह में उन नमूनों को चीनी अध्ययन टीमों को सौंपा गया। चीनी उप प्रधान मंत्री चांग क्वोछिंग ने इस समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि छांग अ-6 मिशन ने मानव इतिहास में पहली बार चांद के पिछले हिस्से से नमूने एकत्र कर वापस लाने का करिश्मा किया। यह अंतरिक्ष उड्डयन शक्ति और वैज्ञानिक व प्रौद्योगिकी शक्ति के निर्माण में प्राप्त और एक प्रतीकात्मक उपलब्धि है। यह अंतरराष्ट्रीय साझेदारों के साथ बाहरी स्पेस का शांतिपूर्ण सर्वेक्षण और मानवता के साझे भविष्य वाले समुदाय के निर्माण का एक जीवंत अभ्यास है। बता दें कि छांग अ-6 प्रोब का वापसी कैप्सूल 25 जून को भीतरी मंगोलिया में सफलतापूर्वक उतरा। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news