ताजा खबर

हिस्ट्रीशीटर के अवैध ढाबे पर चला बुलडोजर
05-Jul-2024 4:50 PM
हिस्ट्रीशीटर के अवैध ढाबे पर चला बुलडोजर

 अपहरण के मामले में जेल में है बंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 5 जुलाई। आज दुर्ग जिले के मरोदा में उतई रोड पर बीएसपी की 10 हजार वर्ग फीट जमीन पर हुए अवैध कब्जा पर बुलडोजर चला दिया गया है। यह कब्जा नेवई थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर पिंकी राय उर्फ विजेन्द्र राय का था, जहां वह अपने प्रभाव से अवैध ढाबा चलवाता रहा है। आज बुलडोजर चलवाकर इस अवैध कब्जे को नेस्तनाबूद कर दिया गया है।

ज्ञात हो कि दुर्ग से उतई रोड पर मरोदा में बीएसपी की लगभग 10 हजार वर्ग फीट जमीन पर पिंकी राय का अवैध कब्जा था। इस कब्जे वाली जमीन पर छत्तीसगढ़ फैमिली ढाबा का संचालन होता रहा है। आज भारी पुलिस बल की मौजूदगी में बीएसपी प्रवर्तन विभाग की टीम ने उतई रोड पर मरोदा में स्थित छत्तीसगढ़ फैमिली ढाबा पर बुलडोजर चलवा दिया। इस ढाबे का संचालन बीएसपी की जमीन पर अवैध निर्माण कर हिस्ट्रीशीटर पिंकी राय उर्फ विजेन्द्र राय के द्वारा किया जा रहा था।

गौरतलब हो कि मारपीट और अपहरण के मामले में जेल में बंद पिंकी राय पर 25 से भी ज्यादा अपराध कायम है। इस वक्त पिंकी राय जेल में बंद है। जुलाई 2021 को हिस्ट्रीशीटर पिंकी राय की कार पर दूसरे प्रतिद्वंदी गैंग ने मरोदा टंकी क्षेत्र में गोली चला दी थी, वहीं 23 मई 2024 को विपिन सिरसाम का नगर निगम रिसाली के तामेश दुकान के पास रात 10 बजे पहले उससे मारपीट की और उसके बाद पिंकी राय, शैलेष निर्मलकर एवं ओम चौधरी ने अपनी नीले रंग की एक्सयूवी 700 कार में बैठाकर अपनी दुकान राय ट्रेडर्स आफिस में ले गए, दुकान का शटर बंद कर तीनों ने विपिन के साथ मारपीट की थी। इस मामले में प्रार्थी की रिपोर्ट पर उपरोक्त धारा 294, 323, 506, 365, 342, 34 भादवि का अपराध कायम कर गिरफ्तारी हुई थी।

सीएसपी भिलाई नगर सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि बीएसपी द्वारा असामाजिक तत्वों के अवैध कब्जों को ध्वस्त करने अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज बदमाश पिंकी राय के अवैध निर्माण को तोडऩे की कार्रवाई में सुरक्षा व्यवस्था के तहत पुलिस बल उपलब्ध कराया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news