अंतरराष्ट्रीय

फ्रांस में सरकार बनने के बाद दी जाएगी फ़लस्तीनी राज्य को मान्यता, वामपंथी ब्लॉक के नेता ने कहा
08-Jul-2024 8:49 AM
फ्रांस में सरकार बनने के बाद दी जाएगी फ़लस्तीनी राज्य को मान्यता, वामपंथी ब्लॉक के नेता ने कहा

फ़्रांस के संसदीय चुनावों में वामपंथी गठबंधन न्यू पॉपुलर फ्रंट के नेता ज्यां-ल्यूक मेलेंशों ने कहा है कि उनका गठबंधन फ़लस्तीन राज्य को मान्यता देगा.

पिछले कुछ समय में यूरोप के चार देशों- स्पेन, नॉर्वे, आयरलैंड और स्लोवेनिया ने फ़लस्तीनी राज्य को मान्यता दी है.

रविवार को हुए दूसरे और आखिरी चरण के चुनावों में न्यू पॉपुलर फ़्रंट 182 सीटों के साथ सबसे आगे है और आगामी सरकार में उसकी भूमिका प्रमुख रहने वाली है.

मेलेंशों ने कहा कि अगला प्रधानमंत्री न्यू पॉपुलर फ़्रंट से होगा.

एक सप्ताह पहले हुए प्रथम चरण के चुनावों में धुर दक्षिणपंथी पार्टी नेशनल रैली बहुमत की ओर बढ़ रही थी लेकिन बीते रविवार को हुए दूसरे और आखिरी चरण में वो तीसरे स्थान पर सिमट गई.

राष्ट्रपति मैक्रों का मध्यमार्गी गठबंधन दूसरे स्थान पर रहा.

फ्रांस के संसदीय चुनावों के रुझान आने के बाद राजधानी पेरिस में कुछ जगहों पर हिंसा देखने को मिली. जबकि दूसरी ओर वामपंथी समर्थक भारी संख्या में रविवार रात से ही पेरिस की सड़कों पर विजय जुलूस निकाल रहे हैं. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news