अंतरराष्ट्रीय

यूक्रेन पर रूसी हमले में 31 लोगों की मौत, बच्चों का अस्पताल भी चपेट में
09-Jul-2024 9:21 AM
यूक्रेन पर रूसी हमले में 31 लोगों की मौत, बच्चों का अस्पताल भी चपेट में

यूक्रेन पर रूस के ताजा हमलो में 31 लोगों की मौत हो गई है और 150 से ज्यादा घायल हुए हैं. अकेले राजधानी कीएव में 17 लोग मारे गए है. इन 17 मौतों में से दो की मौत बच्चों के एक अस्पताल में हुई है. 11 मौतें नीप्रोपेत्रोवस्क में किए गए कई हमलों में हुई हैं. बाकी लोग कहां मारे गए इस बारे में कुछ भी पता नहीं है.

रूसी हमले की जद में ओहमेतिदयत अस्पताल भी आया है. हमले के वक़्त अस्पताल के बच्चों के वार्ड में 20 बच्चों का इलाज चल रहा था.

बच्चों के अस्पताल की जो तस्वीरें सामने आई हैं उसमें भारी नुकसान को देखा जा सकता है.

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदोमीर ज़ेलेंस्की पोलैंड के दौरे पर हैं. जहां उनके सुरक्षा समझौतों पर दस्तख़त करने की संभावनाएं हैं. ज़ेलेंस्की ने कहा कि कीएव और स्लोवियास्क समेत कई शहरों में अलग-अलग 40 मिसाइलों से हमले किए गए हैं.

इन हमलों में रिहाइशी इमारतें, भवन और बच्चों के अस्पतालों को नुक़सान हुआ है. पूरे कीएव शहर में धुएं का गुबार देखा जा सकता है.

वहीं सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए कई वीडियो में ओहमेतिदयत अस्पताल को हमले से हुए नुकसान को देखा जा सकता है.

ज़ेलेंस्की ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि लोग अस्पताल के मलबे की नीचे फंसे हुए थे. इस समय डॉक्टरों, नर्सों और आम लोग भी मलबे को हटाने की कोशिश कर रहे हैं. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news