अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान के पेशावर में लैंडिंग के वक़्त एक यात्री विमान में लगी आग
12-Jul-2024 8:44 AM
पाकिस्तान के पेशावर में लैंडिंग के वक़्त एक यात्री विमान में लगी आग

सऊदिया एयरलाइंस के एक पैसेंजर विमान में पाकिस्तान के पेशावर में लैंडिंग के दौरान आग लग गई.

फ़्लाइट में मौजूद सभी 276 यात्रियों और 21 क्रू को स्लाइड के माध्यम से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

बाचा ख़ान अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने बताया कि, "सऊदिया एयरलाइंस की फ़्लाइट में आग लगने से पहले लैंडिंग के दौरान टायर के पास चिंगारी और धुआं देखा गया. जिसके बाद फ़ायर फ़ाइटर और बचाव सेवाएं रनवे की ओर दौड़ीं."

वहीं सऊदिया एयरलाइंस ने आधिकारिक स्टेटमेंट जारी कर बताया कि, "रियाद से पेशावर जा रही फ्लाइट नंबर एसवी792 की एक टायर से लैंडिंग के दौरान धुंआ निकलने लगा. जिसके बाद एयरक्राफ्ट को तुरंत रोका गया और संबंधित अधिकारियों को जानकारी दी गई. सभी गेस्ट और क्रू को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है." (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news