अंतरराष्ट्रीय

जानलेवा हमले के बाद ट्रंप ने मीडिया को दिए अपने पहले इंटरव्यू में क्या कहा
15-Jul-2024 10:07 AM
जानलेवा हमले के बाद ट्रंप ने मीडिया को दिए अपने पहले इंटरव्यू में क्या कहा

अपने ऊपर जानलेवा हमले के बाद पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहली बार इंटरव्यू दिया है.

अपने पहले इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी के सम्मेलन में दिए जाने वाले भाषण को पूरी तरह नए सिरे से लिखा है. इसमें उन्होंने बाइडन की आलोचना के बजाय ‘’एकता’’ का संदेश देने पर फोकस किया है.

डोनाल्ड ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में हिस्सा लेने मिलवाउकी पहुंचे हैं. मंगलवार से यहां पार्टी का चार दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन शुरू हो रहा है. इसमें ट्रंप आधिकारिक तौर पर रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित होंगे.

उन्होंने मीडिया आउटलेट ‘वॉशिंगटन एक्जामिनर’ को दिए इंटरव्यू में कहा कि वो जो भाषण देने जा रहे हैं वो ज़बरदस्त होगा.

उन्होंने कहा, ''अगर ये नहीं होता (हमला) तो ये अब तक के सबसे असाधारण भाषणों में से एक होता. इसमें राष्ट्रपति बाइडन की नीतियों की आलोचना होती. लेकिन अब ईमानदारी से कहूं तो अब ये बिल्कुल अलग भाषण होने जा रहा है. ये देश को एक साथ लेने का मौका है. मुझे ये मौका मिला है.''

उन्होंने कहा कि शनिवार को जो हुआ उसकी वास्तविकता अब सामने आ रही है. उन्होंने उस वक़्त के बारे में बताया जब उन्हें गोली मारी गई थी.

ट्रंप ने कहा कि 'उनके अंदर जो ऊर्जा दिख रही है वो जनता से आ रही है. रैली में जो लोग उस वक़्त थे ये उन्हीं के उत्साह का नतीजा है.' (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news