अंतरराष्ट्रीय

थाइलैंड के होटल में मृत पाए गए छह लोगों की कॉफी में साइनाइड के अंश मिले
17-Jul-2024 1:17 PM
थाइलैंड के होटल में मृत पाए गए छह लोगों की कॉफी में साइनाइड के अंश मिले

बैंकॉक, 17 जुलाई  थाईलैंड पुलिस के फॉरेंसिक विभाग के प्रमुख ने बुधवार को कहा कि बैंकॉक के एक लग्जरी होटल में मृत मिले छह लोगों की कॉफी में साइनाइड के अंश मिले हैं।

‘साइनाइड’ सबसे जहरीला पदार्थ है जिसके सेवन के बाद बच पाना लगभग नामुमकिन है।

ये शव मंगलवार को बैंकॉक के डाउनटाउन स्थित ‘ग्रैंड हयात इरावन’ होटल में पाए गए थे। पुलिस ने बताया कि होटल के रिकॉर्ड की जांच करने पर पता चला कि कमरे में छह लोगों के अलावा कोई अन्य बाहरी व्यक्ति नहीं था।

बैंकॉक के पुलिस प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल थिति सांगसवांग ने बताया कि मृतकों की पहचान दो वियतनामी-अमेरिकी के तौर पर और चार की वियतनाम के नागरिक के रूप में की गई है। उन्होंने कहा कि मृतकों में तीन पुरुष और तीन महिलाएं हैं। (एपी)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news