अंतरराष्ट्रीय

जेलेंस्की ने बताया, अगर ट्रंप सत्ता में आए तो क्या असर पड़ेगा
19-Jul-2024 8:46 AM
जेलेंस्की ने बताया, अगर ट्रंप सत्ता में आए तो क्या असर पड़ेगा

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जे़लेंस्की ने कहा है कि अगर डोनाल्ड ट्रंप दोबारा अमेरिका के राष्ट्रपति बनते हैं तो उनके साथ काम करना आसान नहीं होगा .

बीबीसी से बात करते हुए जे़लेंस्की ने कहा कि चुनाव के बाद जिसके पास भी अमेरिका की कमान आएगी, वो उसके साथ काम करने के लिए तैयार हैं.

कुछ दिन पहले ही ट्रंप ने ओहायो के सीनेटर जेडी वेंस को अपना उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया था. 39 वर्षीय जेडी वेंस पहले ही कह चुके हैं यूक्रेन के साथ क्या होता है, उसकी उन्हें कोई परवाह नहीं है. वेंस यूक्रेन को युद्ध के लिए फंड दिए जाने के ख़िलाफ़ रहे हैं.

अमेरिका के चुनावों में नामांकन के बाद फिर से यह आशंका जताई जा रही है कि अगर नवंबर में डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति का चुनाव जीतते हैं तो यूक्रेन को लेकर अमेरिका की नीति बदल जाएगी.

जे़लेंस्की ने बीबीसी से कहा है, शायद उन्हें यह नहीं पता कि यूक्रेन में वास्तव में चल क्या रहा है इसलिए हमें अमेरिका के साथ काम करने की ज़रूरत है.

ज़ेलेंस्की अभी ब्रिटेन में हैं. जहां उन्होंने गुरुवार को भाषण भी दिया.

जे़लेंस्की ने इससे पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर से भी मुलाक़ात की थी, प्रधानमंत्री स्टार्मर ने यूक्रेन के साथ जब तक संभव हो तब तक खड़े रहने की बात कही है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news