अंतरराष्ट्रीय

हिंसाग्रस्त बांग्लादेश से 100 छात्र त्रिपुरा सीमा के रास्ते भारत लौटे
20-Jul-2024 9:05 PM
हिंसाग्रस्त बांग्लादेश से 100 छात्र त्रिपुरा सीमा के रास्ते भारत लौटे

अगरतला/कोलकाता, 20 जुलाई। बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच लगभग 100 छात्र त्रिपुरा में दो एकीकृत जांच चौकियों के जरिए सुरक्षित भारत लौट आए। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने यह जानकारी दी।

बीएसएफ, त्रिपुरा फ्रंटियर ने एक बयान में कहा कि बांग्लादेश से और अधिक छात्रों के स्वदेश लौटने की उम्मीद है।

इसमे कहा गया, ‘‘बांग्लादेश में जारी हिंसक विरोध-प्रदर्शन के कारण वहां पढ़ाई कर रहे भारतीय और विदेशी छात्र भारत लौट रहे हैं। आज शाम चार बजे तक नेपाली छात्रों सहित करीब 100 विद्यार्थी वैध दस्तावेजों के साथ वापस आ गए हैं।''

बांग्लादेश में विवादास्पद नौकरी कोटा प्रणाली को लेकर घातक झड़पें जारी हैं।

बयान में कहा गया कि बीएसएफ सीमा पार स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है और जवान हाई अलर्ट पर हैं।

बीएसएफ, त्रिपुरा फ्रंटियर के महानिरीक्षक पटेल पीयूष पुरुषोत्तम दास ने छात्रों को हरसंभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के अधिकारियों से सहयोग के लिए बात की।

राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘बांग्लादेश में पढ़ रहे मेघालय, असम, मिजोरम और नेपाल के करीब 240 छात्र श्रीमंतपुर और अखौरा के जरिए भारत लौट सकते हैं। संबंधित जिलाधिकारियों को बीएसएफ के साथ समन्वय करने के लिए कहा गया है।’’

पुलिस ने बताया कि पश्चिम बंगाल में पांच नेपाली छात्रों ने शनिवार को सिलीगुड़ी के निकट फुलबाड़ी सीमा चौकी पार की, जबकि कूचबिहार जिले में मेखलीगंज सीमा के जरिए छह भारतीय छात्र भारत लौट आए।

बांग्लादेश के रंगपुर मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रहे नेपाली छात्र राहुल राय ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘बांग्लादेश में स्थिति खराब है। हर जगह सुरक्षाबलों के साथ झड़पें हो रही हैं। हम असुरक्षित महसूस कर रहे थे, इसलिए हमने लौटने का फैसला किया।’’ (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news