अंतरराष्ट्रीय

इजरायल को नुकसान पहुंचाने वालों को चुकानी होगी कीमत : नेतन्याहू
21-Jul-2024 2:38 PM
इजरायल को नुकसान पहुंचाने वालों को चुकानी होगी कीमत : नेतन्याहू

तेल अवीव, 21 जुलाई । इजरायल ने शनिवार को यमन में हौथी विद्रोहियों के तेल ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। इस हमले में हौथी को भारी नुकसान पहुंचा है। इजरायली सेना की कार्रवाई पर प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की पहली प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने दुश्मनों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि हमें नुकसान पहुंचाया तो उसकी कीमत चुकानी होगी। बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बयान में कहा, "मैंने युद्ध की शुरुआत से ही यह स्पष्ट कर दिया था कि इजरायल पर हमला करने वाले सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

‏यही कारण है कि आज सुबह मैंने इजरायली कैबिनेट से कहा कि यमन में हौथी ठिकानों पर हमला करने के फैसले का वह समर्थन करे। जिस बंदरगाह को निशाना बनाया गया, उसका इस्तेमाल ईरान द्वारा हौथी आंतकियों को दिए जाने वाले हथियारों के लिए होता है। हौथी विद्रोहियों ने इन हथियारों का इस्तेमाल इजरायल, अरब और अन्य क्षेत्रों पर हमला करने के लिए किया है।" उन्होंने बताया कि एक दिन पहले हौथी ने तेल अवीव में ड्रोन से हमला किया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके जवाब में ही इजरायली सेना ने हौथी विद्रोहियों के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। उन्होंने कहा, "हौथी विद्रोहियों ने पिछले आठ महीनों में इजरायल के खिलाफ सैकड़ों बैलिस्टिक मिसाइल, क्रूज मिसाइल और ड्रोन लॉन्च किए हैं। इन हमलों का एकमात्र कारण यह है कि इजरायल और उसके सहयोगियों ने रक्षात्मक उपाय किए हैं, जिसके चलते विद्रोहियों के ठिकानों को नष्ट किया गया।" पीएम नेतन्याहू ने अमेरिका और ब्रिटेन समेत कई देशों का आभार जताया।

उन्होंने कहा, "मैं अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और अंतरराष्ट्रीय समुद्री गठबंधन के अन्य सदस्यों को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिसे हौथी विद्रोहियों के हमलों को रोकने के लिए बनाया गया है। लेकिन, कल सुबह इजरायल पर हुए ड्रोन हमले से पता चलता है कि हौथी विद्रोहियों को रोकने के लिए रक्षात्मक कार्रवाई से अधिक कदम उठाने की जरूरत है। यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि ईरान द्वारा समर्थित आतंकवाद इसकी कीमत चुकाए।"

उन्होंने कहा कि आज के समय में इजरायल पर ईरान और उसके सहयोगियों द्वारा सात मोर्चों पर हमला किया जा रहा है। इसलिए, जो लोग मध्य-पूर्व को अधिक सुरक्षित और स्थिर बनाना चाहते हैं। उन्हें यमन, गाजा, लेबनान और अन्य जगहों पर मौजूद आतंकी संगठनों के खिलाफ इजरायल की कार्रवाई का समर्थन करना चाहिए। इजरायल के दुश्मनों के लिए मेरा एक सरल संदेश है। हर मोर्चे पर खुद की रक्षा करने के इजरायल के दृढ़ संकल्प पर संदेह नहीं करें। जो लोग हमें नुकसान पहुंचाना चाहते हैं, उन्हें बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। -(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news