अंतरराष्ट्रीय

नेपाल: केपी शर्मा ओली ने हासिल किया विश्वास मत, कहा- दो साल बाद बदलेगा नेतृत्व
22-Jul-2024 9:19 AM
नेपाल: केपी शर्मा ओली ने हासिल किया विश्वास मत, कहा- दो साल बाद बदलेगा नेतृत्व

नेपाल की संसद में विश्वास मत जीतने के बाद सीपीएन-यूएमएल अध्यक्ष खड्ग प्रसाद (केपी) शर्मा ओली नेपाल के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं.

275 सदस्यों की नेपाल की प्रतिनिधि सभा में 188 वोट उनके समर्थन में पड़े, जबकि 74 मत उनके ख़िलाफ़ पड़े थे.

रविवार को विश्वास मत पर वोटिंग के वक्त प्रतिनिधि सभा में केवल 263 सदस्य उपस्थित थे.

पिछली सरकार के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल प्रचंड के संसद में विश्वास मत हासिल करने में विफल रहने के बाद 30 जून को कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल (एकीकृत मार्क्सवादी-लेनिनवादी) यानी सीपीएन-यूएमएल के अध्यक्ष केपी ओली को नेपाल का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया था.

इसके बाद उन्हें 30 दिनों के भीतर विश्वास मत हासिल करना था.

विश्वास मत हासिल करने से पहले उन्होंने कहा कि कांग्रेस और यूएमएल के बीच सात सूत्री समझौता हुआ है.

इसके तहत सरकार के गठन की तारीख से दो साल के लिए यूएमएल के अध्यक्ष केपी ओली प्रधानमंत्री होंगे, जिसके बाद आम चुनाव होने तक नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा प्रधानमंत्री होंगे.  (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news