कारोबार

सराफा कारोबार के जयचंदों को सार्वजनिक किया जाएगा-सोनी
25-Aug-2024 2:32 PM
सराफा कारोबार के जयचंदों को सार्वजनिक किया जाएगा-सोनी

छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन की प्रथम कार्यकारिणी बैठक 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 अगस्त।
छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन कार्यकारिणी की पहली बैठक आज बिलासपुर  में हुई। अध्यक्ष कमल सोनी ने सभी  व्यवसाईयों को एक होकर रहने की बात कही।,उन्होंने प्रदेश से लेकर हर स्तर पर बनाए गए संगठन के कार्यकाल को फिस्क करने व हर कार्यकाल के  बाद 15 दिवस के अंदर चुनाव कराएंगे। दिसम्बर तक जिन स्थानों में लंबे समय से कार्यकाल पूर्ण होने के बाद भी चुनाव सम्पन्न नही हुए उन्हें चुनाव कर कर प्रदेश कार्यलय को सूचित करने कहा।

जयचंदो को कड़ा संदेश
कमल सोनी ने कहा कि सराफा में बहुत से ऐसे मुखबिर सक्रिय होते हैं जो जानबूझकर व्यापारियों को फंसाने का कार्य करते हैं इसके माध्यम से अपनी राजनीति चमकाते हैं ऐसे लोगों को पहचान कर उनका नाम सार्वजनिक करने की आवश्यकता पर बल दिया ।उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले तक बिलासपुर में भी ऐसा ही एक सफेद पोश लगातार व्यापारियों के खिलाफ काम करने में लगा हुआ था हमने उसका नाम सार्वजनिक किया और आज बिलासपुर में इस समस्या से लगभग व्यापारी मुक्त हुए हैं हर जिले में ऐसे सफेदपोश को पहचान कर उसका नाम सार्वजनिक करें। सर्राफा कारोबार में किसी भी तरह की मुखबिरी करने वाले जयचंदो को संगठन किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगा।

अध्यक्ष ने कहा कि 5100 से लेकर 31000 तक आजीवन सदस्यता दी जाएगी। यह सदस्यता शुल्क सदस्यों की संख्या पर आधारित होगी। नया रायपुर में छत्तीसगढ़ सराफा के एक भवन का निर्माण के लिए पांच सदस्य समिति का गठन किया।

साथ ही छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के संविधान में समय की मांग को देखते हुए संशोधन के लिए श्री भंसाली को नियुक्त किया गया ।
छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के महासचिव प्रकाश गुलशन कार्यक्रम के प्रारंभ में नईकार्यकारिणी का परिचय  करवाया। उन्होंने समस्त व्यापारियों को जीएसटी नंबर लेने के साथ ही हॉल मार्किंग करवाने की बात पर जोर दिया ताकि व्यापारियों को किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। कोषाध्यक्ष हर्षवर्धन जैन ने बताया कि पिछली कार्यकारिणी से प्राप्त लगभग 10 लाख रुपए को एचडीएफसी बैंक में एफडी जाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है जल्दी उन राशि को एफडी के रूप में छत्तीसगढ़ सराफा के लिए सुरक्षित कर लिया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से शिवराज भंसाली मदन लाल अग्रवाल संरक्षक  रानू लाल सोनी, धर्म  भंसाली मार्गदर्शक समिति के मनोज  अग्रवाल, महेंद्र शाह, श्री छेदीलाल ,जगदीश सोनी संयोजक खोमी लाल  सोनी  संपत सोनी  मोहनलाल  जनक कंसारी , कार्यवाहक अध्यक्ष  संजय करूंगा  प्रदीप घोरपडे उपाध्यक्ष तरुण मुंद्रा  महेंद्र भंसाली  राम कुमार सोनी राजाराम यादव  ,संगठन प्रभारी सुनील सोनी,प्रकाश सोनी विवेक तिवारी बिलासपुर सराफा से कार्यवाहक अध्यक्ष: श्रीकांत पांडे, रितेश सलूजा जितेंद्र सोनी सहित समस्त कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news