कारोबार

एफपीआई ने बीते सप्ताह शेयर बाजार में निवेश किए 4,897 करोड़ रुपये
25-Aug-2024 4:14 PM
एफपीआई ने बीते सप्ताह शेयर बाजार में निवेश किए 4,897 करोड़ रुपये

मुंबई, 25 अगस्त । विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार में पिछले सप्ताह करीब 4,900 करोड़ रुपये का निवेश किया। यह निवेश ऐसे समय पर हुआ है, जब पिछले कुछ समय से विदेशी निवेशक भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली कर रहे थे। नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की ओर से 19 से 23 अगस्त के बीच 4,897.16 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया गया।

इससे पहले के सप्ताह में (12 से 17 अगस्त के बीच) एफपीआई ने शेयर बाजार में 7,769.73 करोड़ रुपये की बिकवाली की थी। एफपीआई द्वारा पिछले सप्ताह खरीदारी करने के बाद भी पूरे अगस्त में विदेशी निवेशकों द्वारा किया गया शुद्ध निवेश नकारात्मक बना हुआ है। विदेशी निवेशकों ने अगस्त की शुरुआत से अब तक 16,305 करोड़ रुपये का निकासी की है। एक तरफ विदेशी निवेशक बिकवाली कर रहे हैं। वहीं, घरेलू निवेशक जमकर शेयर बाजार में निवेश कर रहे हैं।

अगस्त की शुरुआत से अब तक विदेशी निवेशक भारतीय बाजारों में 47,080.38 करोड़ रुपये का निवेश कर चुके हैं। उल्लेखनीय है कि जुलाई में विदेशी निवेशक भारतीय शेयर बाजार में शुद्ध खरीदार थे। उनकी ओर से करीब 32,365 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश भारतीय बाजारों में किया गया है। भारतीय शेयर बाजारों में लगातार तेजी बनी हुई है। इस साल अब तक निफ्टी 14 प्रतिशत और सेंसेक्स 12 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है। भारतीय शेयर बाजारों में तेजी का बड़ा कारण देश की जीडीपी की विकास दर तेज होना है। वित्त वर्ष 2023-24 में भारतीय अर्थव्यवस्था 8.2 प्रतिशत के साथ दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था थी। वहीं, वित्त वर्ष 2024-25 में भारत की जीडीपी के 7.2 प्रतिशत की दर से बढ़ने की संभावना है। --(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news