ताजा खबर

सीबीएसई में छत्तीसगढ़ में टॉप किया शिखर अग्रवाल ने
14-Jul-2020 9:25 PM
सीबीएसई में छत्तीसगढ़ में टॉप किया शिखर अग्रवाल ने

शिखर अग्रवाल

कांग्रेस नेताओं ने घर पहुंचकर दी बधाई 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 14 जुलाई।
सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा में 99.6 प्रतिशत अंकों के साथ शहर के शिखर अग्रवाल ने पूरे छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक अंक प्राप्त किया है। उन्हें लगातार बधाईयां मिल रही हैं। 

तिफरा निवासी किराना व्यवसायी पवन अग्रवाल और गृहणी सरिता अग्रवाल के पुत्र शिखर ने 500 में से 496 अंक हासिल किये हैं। गणित, भौतिकी और हिन्दी में उन्हें 100 में 100 अंक मिले। हालांकि सीबीएसई ने इस बार कोरोना संकट के चलते कई परीक्षाओं के रद्द होने और औसत अंक देने का हवाला देते हुए प्रावीण्य सूची घोषित नहीं की है। सेंट जेवियर्स स्कूल के छात्र शिखर ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, शिक्षक और कोचिंग के शिक्षकों को दिया है। वे आईआईटी करने की चाह रखते हैं। 

शिखर की इस सफलता पर उसके घर में बधाई देने वालों का तांता लगा है। महापौर रामशरण यादव, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद नायक, महामंत्री देवेन्द्र सिंह बाटू, राजेन्द्र शुक्ला, अरविन्द शुक्ला आदि ने आज उनके निवास पर पहुंचकर शिखर को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news