ताजा खबर

मुखबिरी का आरोप, सुकमा में ग्रामीण की नक्सल हत्या
15-Jul-2020 4:29 PM
मुखबिरी का आरोप, सुकमा में ग्रामीण की नक्सल हत्या

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

तोंगपाल, 15 जुलाई। बीती रात सुकमा जिला के मुठेली के 35 वर्षीय ग्रामीण की नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगाकर धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी।
जानकारी अनुसार बीती रात 11 से 12 के बीच कूकानार थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पेंदलनार के मुठेली पुजारी पारा के भीमा के घर में 20 से अधिक वर्दीधारी नक्सली आ धमके। उन्होंने भीमा की पत्नी मुये और पिता कोशा को साथ में लेकर घर से पीछे कुछ ही दूरी पर नाले के पास एक छोटी से टेकरी पर ले गए। वहां पर नक्सलियों ने भीमा पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए कहा कि तुम्हारे घर पुलिस आती है, तुमने सरकार से 12 लाख रु लेकर पुलिस में सरेंडर किया है। इस क्षेत्र में पुलिस को तुम ही बुलाते हो, कहकर भीमा के पिता व पत्नी को वहीं रुकने को कहकर थोड़ी दूरी पर ले जाकर धारधार हथियार से गला रेतकर व चेहरे पर वार कर उसकी हत्या कर दी।


भीमा के पिता कोशा ने बताया कि कूकानार पुलिस दो बार भीमा को नक्सलियों का सहयोगी बताकर थाने ले गई थी तथा पूछताछ करने के बाद उसे छोड़ दिया था। उसी समय से भीमा नक्सलियों को खटकने लगा था व रात में उस पर पुलिस का मुखबिर होने का आरोप लगाकर हत्या कर दी।

मुठेली के ग्रामीणों ने बताया कि मात्र एक एकड़ जमीन पर भीमा का पूरा परिवार निर्भर था। भीमा किसी प्रकार मजदूरी कर अपने पांच बच्चे, पत्नी व बूढ़े पिता का सहारा बन जीवनयापन कर रहा था। नक्सलियों ने उन पर भी तरस नहीं खाया। भीमा के जाने के बाद यह परिवार बिखर गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news