अंतरराष्ट्रीय

पाक आबादी तेजी से बढ़ रही : रिपोर्ट
21-Jul-2020 8:22 AM
पाक आबादी तेजी से बढ़ रही : रिपोर्ट

इस्लामाबाद, 21  जुलाई (आईएएनएस)| पाकिस्तान की कुल जनसंख्या 22.9 करोड़ आंकी गई है और यह प्रति जोड़े 3.6 बच्चों की वार्षिक प्रजनन दर के साथ तेजी से बढ़ रही है। एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है। डॉन न्यूज ने सोमवार को बताया कि अमेरिकी जनसंख्या संदर्भ ब्यूरो द्वारा जारी 2020 की विश्व जनसंख्या डेटा शीट का यह भी अनुमान है कि दुनिया में आज कुल 7.8 अरब लोग हैं।

कोविड-19 संकट का उल्लेख करते हुए रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि "शहरी क्षेत्रों में जनसंख्या घनत्व, घरेलू आकार और लोगों की उम्र महामारी के प्रति कमजोर बनाती है।"

रिपोर्ट ने अफगानिस्तान और पाकिस्तान को सबसे तेजी से बढ़ती आबादी के रूप में दर्शाया गया है।

अफगानिस्तान में पाकिस्तान की तुलना में तेज दर है, जो प्रति जोड़ा 4.5 है। लेकिन उच्च मृत्यु दर और कम जीवन प्रत्याशा के कारण, देश की कुल जनसंख्या अभी भी 3.89 करोड़ है।

पाकिस्तान की दर 3.6 है, इससे 19.4 वर्षों में जनसंख्या दोगुनी हो जाएगी।

देश को अपनी जनसंख्या को कम करने के लिए अपनी आबादी दर को प्रति वर्ष 2 प्रतिशत तक लाने की आवश्यकता है।

रिपोर्ट के मुताबिक, रिप्लेसमेंट फर्टिलिटी रेट 2.1 है।

कुल 1.424 अरब की जनसंख्या के साथ चीन अभी भी दुनिया में सबसे बड़ी आबादी वाला देश है, लेकिन यह प्रजनन दर को घटाकर 1.5 करने में सक्षम रहा है। इस एशियाई देश की आबादी 2050 तक घटने का अनुमान है।

रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि 1.4 अरब लोगों के साथ, भारत दुनिया में दूसरी सबसे बड़ी आबादी वाला देश है, लेकिन इसकी प्रजनन दर घटकर 2.2 हो गई है।

--आईएएनएस

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news