अंतरराष्ट्रीय

चीन में सभी सिनेमा अब खुल जाएंगे
21-Jul-2020 9:38 AM
चीन में सभी सिनेमा अब खुल जाएंगे

बीजिंग, 21 जुलाई (आईएएनएस)| पेइचिंग में 20 जुलाई से प्रमुख सार्वजनिक स्वास्थ्य आपात स्थितियों के लिए आपातकालीन प्रतिक्रिया स्तर को दूसरे स्तर से तीसरे स्तर (मध्य जोखिम से कम जोखिम) में परिवर्तित कर दिया गया है। पार्क, संग्रहालय, खेल प्रतियोगिता आदि फिर से जनता के लिये खुल जाएंगे। साथ ही समूचे चीन में कम जोखिम वाले क्षेत्रों में 20 जुलाई से सिनेमा हॉल फिर एक बार खुल जाएंगे। पेइचिंग नगरपालिका सरकार की उप महासचिव छन पेई ने कहा कि आपातकालीन प्रतिक्रिया स्तर को तीसरे स्तर तक बदलने के बाद यात्रियों की संख्या को 50 प्रतिशत के मापदंड के आधार पर सीमित कर पार्क, पर्यटन स्थल, व्यायामशाला, पुस्तकालय, संग्रहालय, कला दीर्घा आदि स्थलों को खोला जाएगा।

आपातकालीन योजना तैयार करने की पूर्वशर्त पर 500 व्यक्तियों वाले सम्मेलन का आयोजन किया जा सकेगा और स्थिति के अनुसार सम्मेलन के पैमाने का समायोजन किया जाएगा।

20 जुलाई से कम जोखिम वाले क्षेत्रों में सिनेमा हॉल का संचालन फिर शुरू होगा। गौरतलब है कि 24 जनवरी से सभी सिनेमा हॉल बंद कर दिये गये थे। 6 महीनों के बाद उनका संचालन फिर शुरू होगा। यह सभी फिल्म प्रेमियों के लिये एक अच्छी खबर है।

सिनेमा हॉल को छोड़कर हाल ही में चीन के कई क्षेत्रों में प्रांत-पार पर्यटन भी शुरू हुआ। विशेषज्ञों ने सलाह दी कि बाहर पर्यटन करने के दौरान लोगों को अच्छी तरह से व्यक्तिगत रक्षात्मक कदम उठाने चाहिये।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

-- आईएएनएस

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news