अंतरराष्ट्रीय

न्यूजीलैंड के आव्रजन मंत्री अनुचित संबंधों के कारण हटाए गए
22-Jul-2020 7:47 PM
न्यूजीलैंड के आव्रजन मंत्री अनुचित संबंधों के कारण हटाए गए

वेलिंगटन, 22 जुलाई (आईएएनएस)| न्यूजीलैंड के आव्रजन मंत्री इयान लीस-गैलोवे को एक महिला कर्मचारी के साथ अनुचित प्रेम संबंध रखने के कारण बुधवार को पद से हटा दिया गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्होंने लीस-गैलोवे को मंत्री पद से हटा दिया है।

अर्डर्न ने कहा कि उनके कार्यालय को एक तीसरे पक्ष से एक ईमेल मिला है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि लीस-गैलोवे के एक पूर्व कर्मचारी के साथ अनुचित संबंध थे, जो उनकी एक एजेंसी में काम करती थी।

अर्डर्न ने कहा कि इन आरोपों का सामना करते हुए, लीस-गैलोवे ने पुष्टि की कि सहमति से संबंध बना है और इसमें कोई ऐसी कर्मचारी शामिल रही, जिसने पहले उनके (गैलोवे के) कार्यालय में काम किया था।

अर्डर्न ने कहा कि मेरे लिए यह स्पष्ट हो गया कि एक मंत्री के रूप में उनके पद को स्वीकार नहीं किया जा सकता।

उन्होंने कहा कि लीस-गैलोवे ने अपने कृत्य के लिए पूरी जिम्मेदारी ली और अगले चुनाव में खड़े नहीं होने का फैसला किया है।

लीस-गैलोवे ने एक बयान में कहा, "मैंने पद पर रहते हुए पूरी तरह से अनुचित काम किया है और एक मंत्री के रूप में पद पर नहीं बना रह सकता।"

वह सांसद का पद भी छोड़ेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news