अंतरराष्ट्रीय

अमरीकी अदालत का संघीय एजेंटों के पत्रकारों पर हमले पर रोक लगाई
24-Jul-2020 2:58 PM
अमरीकी अदालत का संघीय एजेंटों के पत्रकारों पर हमले पर रोक लगाई

वाशिंगटन, 24 जुलाई (स्पूतनिक)। अमेरिका की एक अदालत ने शुक्रवार को एक आदेश जारी किया है जिसके तहत पोर्टलैंड में तैनात संघीय कानून प्रवर्तन एजेंटों को शहर में विरोध प्रदर्शन करने वाले पत्रकारों और कानूनी पर्यवेक्षकों के खिलाफ बल प्रयोग करने पर रोक लगा दी गई है।

अमेरिकी सत्र न्यायालय ने ओरेगन जिले के लिए अमेरिकी सिविल लिबर्टीज संघ द्वारा दायर एक मुकदमे का फैसला सुनाया, संघीय बचाव पक्ष, उनके एजेंट और कर्मचारी और उनके दिशा-निर्देश पर कार्य करने वाले सभी व्यक्ति को किसी भी पत्रकार या कानूनी पर्यवेक्षक के खिलाफ गिरफ्तारी की धमकी या शारीरिक बल का प्रयोग करने से तब तक रोका जा रहा है जब तक कि संघीय एजेंट यह साबित नहीं कर पाए कि उक्त व्यक्ति ने अपराध किया है।

जज माइकल साइमन ने स्पष्ट किया कि ऐसे व्यक्तियों को एक जगह एकत्रित नहीं होने का आदेश जारी होने के बाद तितर-बितर होने की आवश्यकता नहीं होगी और ऐसा स्थिति में इनकी कोई गिरफ्तारी नहीं की जाएगी।

जज ने अपने फैसले में कहा, यदि पत्रकार या कानूनी पर्यवेक्षक उस जगह पर रहने के बाद आकस्मिक रूप से भीड़-नियंत्रण उपकरणों के संपर्क में आते हैं तो संघीय बचाव पक्ष इस आदेश का उल्लंघन करने के जिम्मेदार नहीं होंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news