अंतरराष्ट्रीय

चीन के साथ सीमा विवाद में करेंगे भारत की मदद-इसराइल
25-Jul-2020 3:06 PM
चीन के साथ सीमा विवाद में करेंगे भारत की मदद-इसराइल

इसराइल, 25 जुलाई। इसराइल सरकार ने लद्दाख में चीन के साथ जारी सीमा विवाद में भारत की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है।


अंग्रेजी अखबार इकोनॉमिक टाईम्स में प्रकाशित इस खबर के मुताबिक, भारतीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इसराइल के रक्षामंत्री लेफ़्िटनेट जनरल बेन्यामिन गेंट्ज के साथ बात की है जिसमें लद्दाख सीमा विवाद को लेकर भी बातचीत हुई।

भारत और चीन के बीच जारी डिसइंगेजमेंट प्रक्रिया पैंगोग झील क्षेत्र में रुक गई है। हालांकि, पट्रोल प्वॉइंट 15 पर चीनी सेना पीछे हट गई है।

इसराइल के रक्षा मंत्री लेफ़्िटनेट जनरल बेन्यामिन गेंट्ज के साथ इस बातचीत में राजनाथ सिंह ने इसराइली डिफेंस कंपनियों को भारतीय कंपनियों के साथ मिलकर हथियार एवं सैन्य साजो-सामान बनाने की बात भी कही।

इस बातचीत का मुख्य एजेंडा वर्तमान रक्षा उपकरणों की जुड़े समझौतों को अमल में लाया जाना और दोनों देशों के बीच रक्षा एवं सुरक्षा संबंधों को बढ़ाना था।
इसी मुद्दे को अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने भी प्रमुखता से छापा है।

खबर कहती है कि पहले चीनी सेना पैंगोंग झील क्षेत्र और पट्रोल प्वॉइंट 17 से पीछे हटने के लिए तैयार नहीं थी लेकिन शुक्रवार को दोनों देशों के राजनयिकों के बीच हुई बातचीत में दोनों पक्ष जल्द और पूरी तरह डिसइंगेजमेंट पर सहमत हो गए हैं।

बीजिंग में चीनी विदेश मंत्रालय ने इस वर्चुअल बातचीत पर कहा है कि दोनों पक्षों ने सीमा पर दोनों देशों की सेनाओं के बीच दूरी बढऩे की प्रक्रिया में सकारात्मक प्रगति की पुष्टि की है।

इसके साथ ही ये भी कहा है कि दोनों पक्ष सैन्य और राजनयिक स्तर पर संवाद की प्रक्रिया जारी रखते हुए शांति की ओर बढ़ेंगे।(bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news